फेसबुक पर हुई बैंक अधिकारी की महिला से दोस्ती और फिर गंवा बैठा....
बैंक अधिकारी को फेसबुक फ्रेंड बनाकर दो महिलाओं ने उससे उसके बेटे को बिजनेस करवाने का झांसा देकर 38 लाख रुपये ठग लिए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जेएनएन, हांसी (हिसार)। फेसबुक पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के एक अधिकारी को दोस्त बनाकर दो महिलाओं ने साढ़े 38 लाख रुपये ठग लिए। फेसबुक फ्रेंड ने उसके बेटे को बिजनेस करवाने का झांसा दिया था। बहरहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
हांसी एसबीआइ मेन ब्रांच में कार्यरत कैश ऑफिसर सुनील दत्त से दिल्ली की सारा एन्थनी ने मित्रता की। उसके बाद उसने सुनील के पुत्र गौरव को बिजनेस करवाने का झांसा दिया। सुनील के पुत्र हिसार के 15 सेक्टर निवासी गौरव ने बताया है कि इसके बाद महिला ने उनके पिता को 3.25 लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर जमा करवाने को कहा, जो कि उन्होंने महिला के खाते में जमा करवा दी।इसके बाद महिला ने उनसे व्यापार के लिए 35 लाख रुपये लेकर दिल्ली में एक होटल के बाहर बुलाया। उनसे कहा गया कि होटल के बाहर उन्हें मोनिका शर्मा नाम की महिला मिलेगी, जिसे उन्होंने पैसे देने है। गौरव ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली में बताए गए होटल के बाहर पहुंचा। यहां पर उन्होंने मोनिका शर्मा को पैसे दे दिए। गौरव ने बताया कि पैसे लेने के बाद महिला चकमा देकर फरार हो गई।
पढ़ें : फेसबुक फ्रेंड पहुंच गया लड़की के घर और फिर बना दिया हवस का शिकारउन्होंने महिला की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शहर थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली की सारा एन्थनी व मोनिका शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें : पुलिसकर्मी ने चार माह में निगले 40 चाकू, पेट में दर्द हुआ तो खुला राज