Move to Jagran APP

राजमार्ग परियोजना को मिलेगी गति

By Edited By: Updated: Tue, 10 Sep 2013 01:49 AM (IST)
Hero Image

वरिष्ठ संवाददाता, पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन करने की राह में रोड़ा बने पेड़ों को काटने का काम फिर शुरू हो गया है। राजमार्ग पर पेड़ कटने का काम शुरू होने राजमार्ग प्राधिकरण ने राहत की सांस ली है। इससे राजमार्ग परियोजना के काम को गति मिलेगी।

होडल में डबचिक पर्यटन स्थल परिसर में पांच मई को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व तत्कालीन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने दिल्ली से बदरपुर बार्डर दिल्ली से आगरा में वाटर व‌र्क्स चौराहे तक करीब 180 किलोमीटर मार्ग लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। अनुमानित 1928 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत 74 किलोमीटर हरियाणा में और 106 किलोमीटर यूपी के हिस्से में राजमार्ग को चौड़ा किया जाना है। परियोजना के पूर्ण होने की अवधि अप्रैल-2015 प्रस्तावित है।

शिलान्यास के बाद राजमार्ग प्राधिकरण ने जोरशोर से काम शुरू कर दिया था, पर इस दौरान राजमार्ग पर पलवल जिले में गांव औरंगाबाद के पास माइल स्टोन 76 से 86 तक में निर्माण कार्य में पेड़ रुकावट बन गए। हरियाणा वन विकास निगम और उनकी टैरीटोरियल विंग में पेड़ काटने को लेकर कुछ समस्या खड़ी हो गई थी। यह मामला अब सुलझ गया है और पेड़ कटने शुरू हो गए हैं।

काम को मिलेगी गति

पेड़ न कटने से काम निश्चित रूप से प्रभावित हो रहा था। अब पेड़ कटने शुरू हो गए हैं, तो राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से भी काम को गति मिलेगी। -सुरेश कुमार, अधिकारी एनएचएआइ

---

16 पुल बनेंगे

परियोजना के तहत पलवल में अमरपुर-पलवल इंटरसेक्शन, सोहना चौक, होडल, फरीदाबाद में एनएचपीसी चौक, बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद चौक, अजरौंदा, बाटा, बल्लभगढ़, यूपी में कोसी सिटी, गोव‌र्द्धन चौक, गोकुल चौक, मथुरा रिफायनरी, भंडारी चौक, सुल्तान गंज पुलिया, वाटर व‌र्क्स चौक आगरा पर 16 फ्लाईओवर बनने प्रस्तावित हैं।

---------

14 अंडर पास भी बनेंगे

स्थानीय वाहन चालकों के लिए पलवल में आल्हापुर-फिरोजपुर इंटरसेक्शन, अटौंहा, दीघौट-औरंगाबाद, सराय, खटैला व बंचारी, फरीदाबाद जिले में सेक्टर-59, यूपी में छाता-गोव‌र्द्धन चौक, नरी सामरी, चौमुहा, चटकारा, मथुरा, फराह, रायपुरा, रुनकता औद्योगिक क्षेत्र में कुल 14 अंडर पास बनाए जाएंगे।

--------

पैदल चालकों के लिए अलग से 10 अंडरपास

राजमार्ग प्राधिकरण ने पैदल चलने वालों व पशुओं के निकलने के लिए भी प्रावधान किया है। इसके तहत परियोजना में 10 अंडरपास टीकरी ब्राह्माण, स्कूल एरिया होडल, हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड होडल, स्कूल एरिया दौताना ग्राम, नंगलागिरी, अकरोर इंटरकालेज, केडी डेंटल कालेज एंड अस्पताल, बाढ़ गांव, भीम नगर, चुरमुरा सियापुर ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।