Move to Jagran APP

बढ़ाई जा रही बल्लभगढ़ रेल यार्ड की लंबाई

बल्लभगढ़ पेज : फोटो 9एफआरडी 2 में है। कैप्शन-बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर यार्ड के विस्तार के लिए ब

By Edited By: Updated: Mon, 09 Feb 2015 04:55 PM (IST)
Hero Image

बल्लभगढ़ पेज :

फोटो 9एफआरडी 2 में है।

कैप्शन-बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर यार्ड के विस्तार के लिए बिछाई जा रही है लाइन। जागरण

-यार्ड के विस्तारीकरण का काम शुरू

-ओवरब्रिज और चौकी हटाई जाएगी

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़:

बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड पर माल उतारने के लिए अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने यार्ड के विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया है। इस काम में आड़े आ रहे रेलवे फुटओवर ब्रिज और जीआरपी (रेलवे पुलिस) चौकी भी हटाई जाएगी। पिछले साल नवंबर माह में तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा बल्लभगढ़ निरीक्षण करने आए थे। उनके समक्ष रेलवे यार्ड पर माल उतारने वाली कंपनी के लोगों ने अपनी समस्या उठाते हुए बताया था कि पर्याप्त ट्रैक ना होने के कारण माल उतारने में परेशानी होती है। गौड़ा ने उनकी मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। अब रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने यार्ड के विस्तारीकरण का काम शुरू करते हुए लाइन बिछाने के शुरुआत कर दी है। इसके तहत जहां मालगाड़ियों को अनलोड किया जाता है, वहां की लाइनों की लंबाई को बढ़ाया जाना है और यह लाइन वर्तमान टिकट काउंटर के सामने से ही गुजरेगी। इस काम में राजकीय रेलवे पुलिस चौकी और ओवरब्रिज आड़े आ रहे हैं। रेलवे ने चौकी और पुल हटाने के निर्देश दे दिए हैं। लाइन बिछाने से पहले पुल का भी विस्तार किया जाना है ताकि यात्री एक से दूसरे प्लेटफार्म तक आसानी से पहुंच सकें। पुल हटाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए रेलवे ने पुल बनाने के लिए पोल लगाने का काम भी तुरंत शुरू कर दिया है।

बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रेलवे यार्ड का विस्तारीकरण होने से माल अनलोड करने में अब अधिक समय नहीं लगेगा। काम तेजी से चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।