Move to Jagran APP

प्रशासन के पास नहीं हैं आपदा प्रबंधन के इंतजाम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: शनिवार और रविवार को आए भूकंप के झटकों और देश व पड़ोसी मुल्क नेपाल मे

By Edited By: Updated: Sun, 26 Apr 2015 07:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद:

शनिवार और रविवार को आए भूकंप के झटकों और देश व पड़ोसी मुल्क नेपाल में तबाही से हर कोई खौफजदा है। खासकर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग सुरक्षा को लेकर खासे ¨चतित हैं। ¨चतित होना लाजमी भी है, इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई इंतजाम तक नहीं हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अग्निशमन विभाग के पास ग्रेटर फरीदाबाद व सूरजकुंड क्षेत्र में बन रही गगनचुंबी इमारतों में ऊपर तक पहुंचने के लिए जरूरी टर्नटेबल लैडर (घूमने वाले प्लेटफार्म से लैस ऊंची सीढ़ी) तक नहीं है।

नहरपार तेजी से बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। बहुत सी इमारतों में तो बसावट भी हो गई है। भूकंप जैसी आपदा के दौरान इससे निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं हैं। आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासन पूरी तरह निजी कंपनियों व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम के भरोसे रहता है। उनके आने तक बचाव व राहत का कार्य अनियोजित तरीके से होता रहता है। इन बहुमंजिला इमारतों के निर्माण से पहले बिल्डर प्रशासन से कई तरह के अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते हैं। इनमें अग्निशमन सहित अन्य बचाव व राहत संबंधी होते हैं। मगर किसी तरह की आपदा के समय प्रशासन एकदम बेबस दिखाई देता है।

पिछले काफी समय से जिले में बहुमंजिला इमारतों की बढ़ती संख्या के चलते टर्नटेबल लैडर की मांग हो रही है। शहर के उद्योगपति भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर उदासीनता के चलते अभी तक टर्नटेबल लैडर अग्निशमन विभाग को नहीं मिल पाई है, जबकि नगर निगम अग्नि सुरक्षा के नाम पर शहरवासियों से फायर टैक्स भी वसूलता है। इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग के पास जो मौजूदा संसाधन हैं, वह भी आबादी के हिसाब से अपर्याप्त हैं। मगर कभी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। पिछले साल दीपावली से दो दिन पहले एनआइटी दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार में लगी आग के दौरान भी अग्निशमन विभाग की बेबसी साफ दिखाई दी। मौके पर हादसे के काफी देर बाद एक अग्निशमन गाड़ी पहुंची और जो गाड़ी मौके पर खड़ी थी उसमें पानी नहीं था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।