Move to Jagran APP

पतंजलि प्रोडक्ट में निकली फफूंद, कई जगह छापेमारी

बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पा्द मेंं फंफूद निकली। इसके बाद शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की और सैंपल भरे।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2016 08:54 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट में फफूंद की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिटेल और होलसेल काउंटरों पर छापामारी की। टीम ने भट्टू रोड पर स्थित ओम स्वदेशी आर्गेनिक स्टोर से आचार का सैंपल भी भरा। कार्रवाई का नेतृत्व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. गिरीश कर रहे थे।

दरअसल, गांव ढिंगसरा के संजीव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी थी कि उसने भट्टू रोड स्थित ओम स्वदेशी आर्गेनिक स्टोर से पतंजलि का आंवला का मुरब्बा खरीदा था। घर जाकर जब डिब्बे को खोला गया तो उसमें फंफूदी लगी हुई थी। इस बारे में संबंधित दुकानदार को शिकायत की गई लेकिन उसने सुनवाई नहीं की। लिखित शिकायत मिलने पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. गिरीश ने भट्टूरोड पर ओम स्वदेशी आर्गेनिक केंद्र पर छापामारी की।

पढ़ें : 11 दिन से पति के घर के बाहर भूखी-प्यासी बैठी है युवती, पढ़ें क्या है माजरा

मौके पर नहीं मिला उस बैच का मुरब्बा

टीम को मौके पर उस बैच का आंवला का मुरब्बा नहीं मिला। इसके बाद टीम ने मौके से आचार का सैंपल भरा। टीम के अनुसार आचार के डिब्बे पर बैच नंबर नहीं मिला है। जवाहर चौक स्थित रिटेल काउंटर का टीम ने निरीक्षण किया लेकिन वहां पर भी मई माह में तैयार हुए पतंजलि आंवला मुरब्बा की पैकिंग नहीं मिली।

इसके बाद टीम ने मॉडल टाऊन स्थित पतंजलि के प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर केंद्र का निरीक्षण किया लेकिन वहां भी संबंधित बैच का आंवला मुरब्बा नहीं मिला। डिस्ट्रीब्यूटर मोहन लाल ने बताया कि मई माह के बैच के आंवला मुरब्बा को वापस मंगवाया जा रहा है। इस संबंध में उन्हें मुख्यालय से निर्देश मिले हैं।

पढ़ें : उग्र हुई भीड़ ने बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागे अफसर

आचार का सैंपल भरा

फतेहाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. गिरीश ने बताया कि उन्हें मई माह बैच के पतंजलि के आंवला मुरब्बा में फंफूदी की शिकायत मिली है। इसी को लेकर भट्टू रोड सहित अन्य बिक्री केंद्रों और डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापेमारी की गई, लेकिन उस बैच का मुरब्बा ही नहीं मिला। हालांकि एक दुकान से आचार का सैंपल भरा गया है।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।