Move to Jagran APP

सीएम बोले, रियो जाने पर मंत्री के खिलाफ बयानबाजी ओछी राजनीति

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां विकास रैली के मंच से विपक्ष को राजधर्म का पाठ पढ़ाया। उन्‍होंने विज के रियो जाने और फसल बीमा पर विपक्ष की बयानबाजी पर प्रहार किए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 08:38 PM (IST)

फतेहाबाद, [मणिकांत मयंक]। मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार को रतिया मेंं आयोजित विकास रैली में विपक्ष पर पूरे हमलावर नजर आए। उन्होंने फसल बीमा योजना का विरोध कर रहे विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने रियो आेलंपिक में मंत्रियों व अधिकारियों के जाने को लेकर हो रही बयानबाजी पर भी जोरदार हमला किया आैर अपने मंत्री अनिल विज का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाडि़याें के विकास के बदले ओछी बयानबाजी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलमंत्री ओलंपिक के आयोजक शहर रियो क्या गए, विपक्ष ने अनर्गल सवालों की झड़ी लगा दी। सवाल उठाए जाने लगे टिकट किस क्लास की ली? खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने के बजाय मंत्री के रियो जाने पर सवाल उठाना राजनीति का ओछापन ही है। मंत्री के वहां जाने का उद्देश्य खिलाडि़याें का मनोबल बढ़ाना था।


सीएम बोले, ... तो मुझे साइकिल से भी आने -जाने में नहीं है संकोच

मुख्यमंत्री ने कहा, आज ये क्या हो रहा है। किसी की आंख क्या लगी उसकी तस्वीर वायरल कर दी जाती है। और तो और, सीएम ने कौन-सी गाड़ी खरीदी? इतनी महंगी गाड़ी क्यों ले ली? ऐसे सवाल किए जाते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें तो साइकिल से भी आने-जाने में कतई संकोच नहीं है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने फसल बीमा योजना पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया ओर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस मुद्दे पर एक दिन पहले टैक्टर चलाकर प्रदर्शन का जवाब भी सीएम ने विकास रैली के मंच से दिया। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे अच्छी योजना है। बता दें कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फसल बीमा योजना को लेकर सीएम सिटी करनाल में प्रदर्शन किया था।

मनोहर लाल ने कहा कि जिन पार्टियाें और नेताओं ने किसानों का शोषण करने व उनको बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब जब सरकार किसानों के लिए अच्छी योजना लेकर आई तो उसका विरोध कर रहे हैं। यह किसानों केे लिए अब तक की सबसे अच्छी योजना है।

सीएम ने दावा किया कि यह पिछली सरकारों की ओर से लागू की गई योजनाओं में सबसे ज्यादा लाभकारी है। सरकार ने किसानों के हित में पिछले 22 माह के दौरान लगभग 2400 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया है जो प्रदेश के गठन के बाद अब तक की सभी सरकारों द्वारा बांटे गए मुआवजे से दोगुना है।

पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा को 50 लाख रुपये देने की घोषणा कर सवालों में घिरे विज

फतेहाबाद को करोड़ों की योजनाओं की सौगात

फतेहाबाद जिले को करीब 150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखा। रैली में सीएम मनोहर लाल के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, भाजपा नेता सुनीत दुग्गल समेत तमाम दिग्गज मौजूद थे।

विरोधियों को राजधर्म की नसीहत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली के मंच से महज विरोध की राजनीति करने वालों को राजधर्म की भरपूर नसीहत भी दी। उन्होंने विपक्ष को न केवल रचनात्मक भूमिका अपनाने का पाठ पढ़ाया बल्कि व्यक्ति विशेष पर कटाक्ष के बनिस्बत जनसरोकार के मुद्दे उठाने को तरजीह देने का गुरुमंत्र भी दिया।

पढ़ें : विज पहुंचे मनोज के घर, कहा- जल्द बनाएंगे डीएसपी

उन्होंने सरकार के विकास कार्यों अथवा कार्यप्रणाली पर विपक्ष की नुक्ता-चीनी को स्वस्थ राजनीति के प्रतिकूल करार दिया। इस संदर्भ में उन्होंने अनेक उदाहरण भी परोसे।

पढ़ें : ढींगरा आयोग की रिपोर्ट तैयार, हुड्डा और खेमका से नहीं हुई पूछताछ विपक्ष के मुद्दा नहीं, बेरोजगार होने वाला है

मुख्यमंत्री के निशाने पर इनेलो व कांग्रेस-दोनों ही विपक्षी पार्टियां थीं। उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को अनुचित बताते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इनेलो के वर्चस्व वाले विधानसभा हलके की इस रैली के मंच से मनोहर लाल ने विपक्ष को मुद्दागत बेरोजगार करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बेरोजगारी के कगार पर हैं। राजनीति में बदलाव के पैरोकार मनोहर लाल का उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।


पिछली सरकार के गड्ढ़े भर रहे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने शिक्षा सहित आर्थिक विकास जैसे मुद्दों के हवाले से कहा कि उनकी अगुवाई में भाजपा सरकार पिछली सरकार के गड्ढ़े भर रही है। मुख्यमंत्री विजय संकल्प एवं विकास रैली के मंच से वर्तमान व भविष्य की कार्ययोजना की रूपरेखा भी परोसी।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।