छुट्टे पैसों की जगह टॉफी दी तो कंडक्टर्स की खैर नहीं, होंगे सस्पेंड
छुट्टे पैसे की बजाए टॉफी देने वाले कंडक्टर्स अब सस्पेंड होंगे। रोडवेज ने इस बारे में सख्ती दिखाई है और सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 13 Jul 2016 09:12 AM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को छुट्टे पैसों की जगह टॉफी देने वाले परिचालकों की अब खैर नहीं। जो भी परिचालक (कंडक्टर) ऐसा करेगा उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाएगा। फतेहाबाद में जीएम रोडवेज ने सभी परिचालकों को ये निर्देश दे दिए हैं।
जीएम ने बताया कि अगर कोई कंडक्टर पैसे की बजाए टॉफी देता है तो इसकी जानकारी परिवहन विभाग को दें।विभाग उस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।पढ़ें : खेमका फिर निशाने पर : मनोहर सरकार ने भी थमाई चार्जशीट, समर्थन में आए विज जीएम ने कहा की उन्हें काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी की परिचालक यात्रियों को छुट्टे की जगह टॉफी थमा देते हैं।बता दें कि रोडवेज की बसों में अक्सर ऐसा होता है। वहीं, जब यात्री इस विरोध करते हैं तो कंडक्टर उन्हें भला बुरा भी कहते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।