Move to Jagran APP

रैपिड मेट्रो स्टेशनों पर जल्द एटीएम की सुविधा

By Edited By: Updated: Sun, 24 Nov 2013 07:23 PM (IST)
Hero Image

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव : रैपिड मेट्रो के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए कई स्तर पर प्रयास तेजी से चल रहे हैं। इसी दिशा में सभी स्टेशनों पर जल्द ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।

डीएलएफ इलाके में निजी क्षेत्र की ओर से संचालित रैपिड मेट्रो रेल में अधिकांशत नौकरी पेशा वाले लोग ही यात्रा करते हैं। शनिवार एवं रविवार को ही अधिकांशत इसका आनंद लेने वाले लोग यात्रा करते हैं। इसे देखते हुए सभी स्टेशनों पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेशनों पर सिस्टम विकसित हो चुका है लेकिन चालू करना है। रैपिड मेट्रो सेवा का उपयोग करने वाले दिल्ली निवासी अरविंद शरण कहते हैं कि दिल्ली मेट्रो से कई स्तर पर बेहतर सुविधाएं रैपिड मेट्रो में है। एटीएम से और सुविधा हो जाएगी। नोएडा से साइबर सिटी में नौकरी करने के लिए प्रतिदिन आ रहे भवेश पंडित कहते हैं कि अलग-अलग स्टेशन पर अलग-अलग बैंक के एटीएम की व्यवस्था होनी चाहिए। कई बार किसी बैंक का एटीएम एक साथ फेल हो जाता है। नोएडा निवासी रजनीश धामा कहते हैं कि रैपिड मेट्रो के रूप में लोगों को एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराना यह दर्शाता है कि मैनेजमेंट हर स्तर पर नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के ऊपर ध्यान दे रही है। रैपिड मेट्रो प्रवक्ता का कहना है कि जल्द ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। कबसे उपलब्ध होगी यह तिथि अभी तय नहीं है। इसके अलावा भी कई सुविधाएं पाइप लाइन में हैं जो जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। धीरे-धीरे यात्रियों का आकर्षण बढ़ रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।