देश में सबसे अधिक वायु प्रदूषण गुरुग्राम में
अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम : शहर में वायु प्रदूषण के काले बादल लगातार बने हुए हैं। केन्द्रीय प्रदूष
By Edited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 12:56 AM (IST)
अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम :
शहर में वायु प्रदूषण के काले बादल लगातार बने हुए हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट में गुरुग्राम आज (सोमवार) देश का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण करने वाला शहर बताया गया है। दस दिन पहले भी यही हालत थी। सोमवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट में देश के 9 शहरों का वायु प्रदूषण खतरे से ज्यादा दर्ज किया गया। जिसमें गुरुग्राम सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर रहा। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर और तीसरे स्थान पर हरदोई शहर बना हुआ है। अगर गुरुग्राम की बात की जाए, तो साढ़े चार माह से वायु प्रदूषण के काले बादल बने हुए हैं। इन साढ़े चार माह में कोई दिन ऐसा नहीं गया है, जिसमें वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से कम आया हो।
सोमवार को देश के शहरों में वायु प्रदूषण गुरुग्राम में 356 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (पीएम 2.5) से ज्यादा बना हुआ है। आगरा में 334 पीएम, अहमदाबाद 205 पीएम, दिल्ली 275 पीएम, हरदोई में 351 पीएम, लखनऊ में 349 पीएम, मुजफ्फरपुर 352 पीएम, वाराणसी में 330 पीएम और दुर्गापुर में 321 पीएम वायु प्रदूषण का स्तर बना हुआ है।
दस दिन पहले देश के शहरों का वायु प्रदूषण :: दस दिन पहले सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट में गुरुग्राम देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर था तो पटना दूसरे स्थान पर। तीसरे पर यूपी का शहर मुजफ्फरपुर व चौथे पर कानपुर और पांचवें स्थान पर आगरा बताया गया था। स्वास्थ्य के लिए वायु में प्रदूषण मात्रा प्रदूषण लेवल स्वास्थ्य पर प्रभाव 0-50 कोई दुष्प्रभाव नहीं 51-100 संवेदनशील लोगों को सांस लेने में हल्की तकलीफ। 101-150 सांस और दिल के मरीजों के लिए खतरनाक। 151-200 मध्यम प्रदूषित, आंखों में जलन, सांस में तकलीफ 201-300 ज्यादा प्रदूषित, दिल के मरीजों को परेशानी, सांस की बीमारी 300 प्लस अति प्रदूषित, घर से बाहर निकलने पर चेतावनी (प्रदूषण की मात्रा पीएम 2.5 में, पर्टिक्यूलेट मैटर) नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, हूडा विभाग के साथ मिलकर जल्द एक प्ला¨नग की जा रही है, जिसमें वायु प्रदूषण कम करने के समाधान तलाशे जाएंगे। भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।