Move to Jagran APP

ऑटो चालकों की मनमानी पर कसा शिकंजा

By Edited By: Updated: Fri, 17 Feb 2012 07:42 PM (IST)
Hero Image

गुड़गांव, जागरण संवाद केंद्र : अब ऑटो चालक कोई मनमानी नहीं कर सकेंगे। चाहे किराये का मामला हो या नियमों के उल्लंघन का। डीसीपी ट्रैफिक भारती अरोड़ा ने शुक्रवार को ऑटो चालकों के पहचान पत्र जारी किए। उसे ऑटो के बाहर चिपकाया जा सकेगा। इस कार्ड पर उस ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, उसके मालिक का नंबर, चालक की जानकारी और पुलिस का नंबर लिखा है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जिन ऑटो के पूरे कागजात थे, उनका पहचान पत्र दे दिया गया है। जैसे-जैसे उनके कागजात की जांच होती जाएगी, शहर में चलने वाले सभी ऑटो चालकों के लिए पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ चालकों को पहचान मिल जाएगी, तो दूसरी ओर दुर्घटना या नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कोई पुलिस से संपर्क कर सकता है। परिवहन विभाग के आकड़ों के अनुसार, शहर में तीन हजार डीजल, तो करीब दो हजार सीएनजी ऑटो हैं। इनके अलावा महिलाओं के लिए रिजर्व पिंक ऑटो, कॉल पर आने वाले रेडियो ऑटो शहर में चल रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।