Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सूर्य नमस्कार नहीं कर सकते तो मस्जिद में हनुमान चालिसा का पाठ शुरू करे : शर्मा

संवाद सहयोगी, हासी : अखिल भारतीय हिंदू महासभा हरियाणा के तमाम सदस्य 21 जून को प्रदेश भर में योग करें

By Edited By: Updated: Sun, 14 Jun 2015 09:52 PM (IST)
Hero Image

संवाद सहयोगी, हासी : अखिल भारतीय हिंदू महासभा हरियाणा के तमाम सदस्य 21 जून को प्रदेश भर में योग करेंगे और सूर्य को भी नमस्कार करेंगे। जो सूर्य को नमस्कार करना नहीं चाहते वे अपने स्थानों पर हनुमान चालिसा का पाठ पढ़ना शुरू कर दे। यह बात अखिल भारतीय हिदू महासभा के युवा अध्यक्ष विनोद शर्मा ने रविवार को विश्राम गृह में हरियाणा हिदू महासभा के नवनियुक्त संगठन मंत्री दलजीत सिहाग सिसाय के सम्मान में विश्राम गृह में आयोजित सम्मान समारोह के उपरान्त पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन महासभा के प्रवक्ता ललित भारद्वाज द्वारा आयोजित किया गया था।

शर्मा ने कहा कि हिदू महासभा लव जेहाद की काट को लेकर हिंदू महासभा ने हिदू कुंवारे युवकों को दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ शादी करवा कर उन्हे मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि हम उन लड़कियों की शादी हिदू धर्म के लोगों से करवा कर उन्हे पूरा मान व सम्मान दे रहे है । शर्मा ने आगे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से आग्रह किया की हिदूओं को देश में दो कानून किसी भी कीमत पर सहन नहीं है क्योंकि एक धर्म के लोग तो दो से तीन शादी करके एक दर्जन से अधिक बच्चे पैदा करके अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। जो कि हिदूओं के लिए खतरे कि घटी है सरकार को चाहिए की वह इस पर कानून बनाए। शर्मा ने कहा की प्रदेश में हिदू संस्कृति खतरे में पड़ती जा रही है , संस्कृति को बचाने के लिए हिदू महासभा द्वारा चलाई गई मुहिम को प्रदेश में आग की तरह फैलाना होगा। इस अवसर पर हरियाणा में हिदू महासभा के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए दलजीत सिहाग सिसाय को संगठन कि जिम्मेवारी देते हुए उन्हे हरियाणा प्रदेश के संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सब्जी मंडी के प्रधान रमेश भुटानी सहित पाच दर्जन से अधिक प्रमुख लोगों ने हिदू महासभा में शामिल होने कि घोषणा की। इस अवसर पर हिदू महासभा के प्रवक्ता ललित भारद्वाज, युवा हल्का प्रधान अनिल चावला, युवा प्रदेश महा सचिव अशीष उर्फ पींकू, सब्जी मंडी के प्रधान रमेश भुटानी आदि उपस्थित रहे।