जाट आदोलन को महम चौबीसी व बड़सर खाप का समर्थन
जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का मंगलवार को भी मय्ड़ में धरना जारी रहा
By Edited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 01:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का मंगलवार को भी मय्ड़ में धरना जारी रहा। इस दौरान महम चौबीसी के प्रधान हरिओम सिवाच, महासचिव रामफल राठी, संगठन सचिव बलवंत आर्य और बड़सर खाप के महासचिव जोगेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुचे।
उन्होंने कहा कि पूरी खाप के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि समिति के सभी धरनों को धरना स्थल पर जाकर सहयोग व समर्थन दिया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय महासचिव सतवीर सिंह पूनिया ने कहा कि समिति की ओर से मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लिए गए निर्णय को बुधवार को मय्यड़ धरना स्थल पर रखते हुए आगामी आदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जाट आरक्षण संघर्ष समिति को मुख्यमंत्री की तरफ से किसी भी प्रकार की औपचारिक बातचीत का न्योता नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर इस मामले को लटका रही है, जिसके चलते जाट समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर दलीप सहारण, झाबर सिंह किरमारा, राजकुमार श्योराण, देवीप्रसन्न दहिया, सुलतान सिंह लाडवी, रणधीर सिंह बामल, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।