दूध-दही का खाणा वाले हरियाणा में नकली घी का कारोबार
दूध-दही खाने वाले हरियाणा में नकली घी का कारोबार हो रहा है। हरियाणा पुलिस ने चार जिलों में छापेमारी कर नकली घी की बड़ी खेप बरामद की है।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 02:32 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, हिसार। ' दूध-दही का खाणा' वाले हरियाणा में नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लोगों की सेहत से खिलवाड़ का ये खेल खूब फल फूल जा रहा है। इसी सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने चार जिलों में छापेमारी कर नकली घी की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने घी के सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को हिसार, कुरुक्षेत्र, जींद और कैथल में नकली देसी घी बनाने की शिकायत मिली थी।
हिसार में पकड़ी नकली घी बनाने वाली फैक्टरीहिसार में आइजी ओपी सिंह के निर्देशन में एसटीफ और सीआइए ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सहयोग से कई जगह छापे मारे। इस दौरान सेक्टर 27-28 स्थित घी की फैक्टरी से 37 क्विंटल देसी घी जब्त कर लिया गया।पढ़ें : पेंशन स्कीम के फेर में कुवि को 32 लाख का फटका
इसके बाद टीमों ने बरवाला रोड, तलवंडी राणा के पास स्थित फैक्टरी में छापा मारकर 63 पेटी घी जब्त किया। सिरसा रोड स्थित होटल हाईवे के पीछे स्थित एक फैक्टरी से भी 3500 पेटी घी जब्त किया गया।सैंपल फेल हुए तो होगी कार्रवाई : आईजी
हिसार मंडल के आइजी ओपी सिंह ने कहा कि उन्हें कई जगह नकली घी बनाने की शिकायत मिली थी। इसलिए फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई को की गई। आइजी ने कहा कि देसी व वनस्पति घी के सैंपल भरवाए हैं, जिसकी लैब जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।
पढ़ें :हरियाणा में रेत माफिया पर कसेगा कड़ा शिकंजा, सरकार देगी सस्ता रेत- बजरी कैथल में फैक्टरी से भरे सैंपलहिसार की तरह कैथल में भी मिलावटी घी बनाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कालू वाली गामड़ी स्थित घी बनाने की एक फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने फैक्टरी से मक्खन, देसी घी व वनस्पति घी के सैंपल लिये।वहीं, फैक्टरी संचालक रामकुमार बंसल ने कहा कि कोई व्यक्ति रंजिशन उनकी बार-बार शिकायत कर रहा है।बता दें कि कालू वाली गामड़ी स्थित इस फैक्टरी से इस साल दूसरी बार घी के सैंपल भरे गए हैं।पढ़ें : शताब्दी में परोसी गई रोटी में निकला धागा जींद में देसी घी के सैंपल लियेइसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जींद में भी छापेमार कार्रवाई की। डॉ. पालेराम कटारिया के नेतृत्व में टीम ने काठ मंडी आरा रोड जैन स्कूल के पास छापा मारकर एक गोदाम में तैयार किए जा रहे देसी घी के सैंपल लिये। डॉ. पालेराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पढ़ें :हरियाणा में रेत माफिया पर कसेगा कड़ा शिकंजा, सरकार देगी सस्ता रेत- बजरी कैथल में फैक्टरी से भरे सैंपलहिसार की तरह कैथल में भी मिलावटी घी बनाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कालू वाली गामड़ी स्थित घी बनाने की एक फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने फैक्टरी से मक्खन, देसी घी व वनस्पति घी के सैंपल लिये।वहीं, फैक्टरी संचालक रामकुमार बंसल ने कहा कि कोई व्यक्ति रंजिशन उनकी बार-बार शिकायत कर रहा है।बता दें कि कालू वाली गामड़ी स्थित इस फैक्टरी से इस साल दूसरी बार घी के सैंपल भरे गए हैं।पढ़ें : शताब्दी में परोसी गई रोटी में निकला धागा जींद में देसी घी के सैंपल लियेइसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जींद में भी छापेमार कार्रवाई की। डॉ. पालेराम कटारिया के नेतृत्व में टीम ने काठ मंडी आरा रोड जैन स्कूल के पास छापा मारकर एक गोदाम में तैयार किए जा रहे देसी घी के सैंपल लिये। डॉ. पालेराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।