जाटों का ऐलान, बैकवर्ड सांसद सैनी की रैली में लेंगे हिस्सा
जाट नेताओं ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की रोहतक में 27 अगस्त को होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे।
जेएनएन, हिसार । जाट नेताओं ने फैसला किया है कि वे कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की रोहतक में 27 अगस्त को होने वाली बैकवर्ड क्लास की रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जाट नेताओं के मुताबिक वे बैकवर्ड हैं और सांसद ने बैकवर्ड क्लास के लोगों के लिए रैली बुलाई है तो जाटों का भी रैली में पहुंचना लाजिमी है। जाट नेताओं ने यह भी कहा कि वह रैली में पहुंचने के साथ ही आगे-आगे बैठेंगे।
दरअसल हिसार की जाट धर्मशाला में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रविवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे दलजीत सिंह पंघाल ने बताया कि सांसद राजकुमार सैनी बैकवर्ड क्लास की रैली में पहुंचेंगे। जाट समाज बैकवर्ड क्लास में आता है। कारण उनको मिले आरक्षण पर अभी अदालत में केस चल रहा है। इस लिए हिसार से बीस हजार और सभी जगहों से एक लाख लोग वह रैली में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बैकवर्ड क्लास की रैली है इसलिए उन्होंने रैली में जाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि रैली में यदि जाट समुदाय का विरोध होगा तो वह विरोध करेंगे नहीं तो शांत रहेंगे।
पढ़ें : भड़काऊ भाषण देने के आरोपी पूर्व विधायक आर्य की गिरफ्तारी लगी रोक हटी
कैप्टन से मिलकर माफी मांगेंगे
जाट आरक्षण के दौरान युवाओं की गिरफ्तार पर पंघाल ने कहा कि इस मुद्दे पर वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मिलेंगे। उनसे समय लेकर युवाओं की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। साथ ही उनसे जो गलती हुई उसकी माफी मांगेंगे। उम्मीद है मंत्री उनको माफ भी कर देंगे। पंघाल ने कहा कि जींद में 30 जुलाई को खापों की बैठक होगी। इसमें समिति के लोग भी शामिल होंगे।
पढ़ें : हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा, जाटों को किन विशेष परिस्थितियों दिया आरक्षण