Move to Jagran APP

कल से बज उठेगी शहनाई, सजा बाजार

By Edited By: Updated: Mon, 11 Nov 2013 05:57 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाद केंद्र, बहादुरगढ़ :

कई महीनों के इंतजार के बाद बुधवार 13 नवंबर से शहनाई बज उठेगी। इस तिथि को कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी (देवउठनी ग्यास) है। इस दिन क्षेत्र भर में 150 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। वैवाहिक मुहूर्तो की नजदीकी को भांपकर शादी से जुड़े व्यवसाय में तैयारियों का दौर भी जोर-शोर से चल रहा है।

फेरों समेत विवाह की तमाम रस्में निभाने के लिए शहर के पंडितों के पास तो कई दिनों से निमंत्रण आ रहें है। ज्योतिषियों के मुताबिक 13 नवंबर को कार्तिक एकादशी है। यह अपने आप में ऐसा दिन है जो किसी भी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है। क्षेत्र भर में इस तिथि के लिए 150 से अधिक शादियां तय है। इसके बाद भी नजदीकी दिनों में कई ऐसे मुहूर्त है इस दिन काफी शादियां होंगी। पिछले चार माह से देव सोने के कारण हिंदू मान्यता के अनुसार विवाह आदि मांगलिक कार्य बंद रहे। अब 13 नवंबर से विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे और शहर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।

दूल्हे-दुल्हन के सिंगार को सजा बाजार

शहनाई बजने के शुभ मुहूर्त में अब सिर्फ एक दिन रह गया है। रौनक दिखाई देने लगी है। उधर बाजार भी दूल्हे-दुल्हनों के सिंगार के लिए सज चुका है। हर तरफ शादियों की खरीदारी जोरों पर है। विवाह से जुड़े व्यवसायों में गर्मी है। कई महीनों से गोदामों में पड़ी दूल्हों की टोपिया एकाएक दुकानों के बाहर सज गई है। वहीं दूल्हों पर पहनाई जाने वाली नोटों की मालाओं से लेकर महिलाओं के लिए चूड़िया और साज-सज्जा का दूसरा सामान भी दुकानों के बाहर तक ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

महिलाओं की ब्यूटिशियनों के यहा खूब भीड़ है। कई दिन पहले से ही ब्यूटी पार्लर संचालकों को दुल्हन सजाने के लिए बुक किया गया है। शुक्रवार से यह सिलसिला शुरू हो जाएगा। शहर की वाटिकाएं भी सज चुकी है। टैट, बैंड, वाहन संचालकों ने भी पूरी तैयारिया कर ली है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।