Move to Jagran APP

इनेलो ने अंबेडकर को किया याद

By Edited By: Updated: Fri, 06 Dec 2013 07:04 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाद केंद्र, झज्जर :

बाबा साहेब अंबेडकर के परि निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कांता देवी के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर ने देश के उत्थान के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है।

कांता ने कहा कि उनके तीन मूल मंत्रों पर चलकर हम अपने जीवन को ऊंची बुलंदियों पर ले जा सकते है और उन तीनों मंत्रों की आज समाज को जरूरत है। पुष्प अर्पित करने वालों में कैप्टन कौशिक, हुक्म सिंह, शिवधन, साहब कौर, कैलाश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।