Move to Jagran APP

मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने पर शहर में किया प्रदर्शन

By Edited By: Updated: Mon, 23 Apr 2012 04:43 PM (IST)
Hero Image

जींद, जागरण संवाद केंद्र : विश्व हिंदु परिषद और हरियाणा पिछड़ा वर्ग जन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से बीसी तथा ओबीसी के आरक्षण कोटे से मुसलमानों को साढे़ चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर कार्यकर्ता रानी तालाब पर एकत्रित होकर और वहां से शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने जस्टिस रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे से 27 प्रतिशत में से काटकर जो साढे़ चार प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया गया है, वह भारतीय संविधान की धारा 16(4) की भावनाओं के विरुद्ध है। केंद्र सरकार की इस नीति का विश्व हिंदु परिषद डटकर विरोध करती है। इस कानून से न केवल देश का पिछड़ा वर्ग दीनहीन हो जाएगा बल्कि भारत वर्ष की उन्नति में भी इससे बाधा आएगी। सरकार इसी तरह पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे से ईसाईयों को भी कुछ हिस्सा काटकर दे सकती है, जिससे पिछडे़ वर्ग की ओर दुर्गति होने का भी खतरा है। जिला हिंदु परिषद इसका घोर विरोध करती है तथा परिषद की यह मंशा भी है कि नए आरक्षण के विरोध में प्रत्येक हिंदु परिवार सड़क पर उतर आएगा और इसका डटकर विरोध करेगा। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग जन मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में काटे गए 4.5 प्रतिशत आरक्षण जोकि अल्पसंख्यक वर्ग को दिया गया है, उस आरक्षण को तुरंत वापस करके पिछड़ा वर्ग का आरक्षण कोटा पूरा किया जाए, अल्पसंख्यक वर्ग को पिछडे़ वर्ग में से काटे गए 4.5 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने का केंद्र सरकार यूपीए नेताओं द्वारा की जा रही घोषणाओं को तुरंत सार्वजनिक रूप से घोषणा करके वापस लिया जाए। इस अवसर पर महेश मंगला, दया सिंह, फूल कुमार शास्त्री, हरिराम, रवींद्र शांडिल्य, ईश्वर, रमेश आर्य, अभय सिंह आर्य, नरेंद्र शर्मा, राधेश्याम मित्तल, राजगोपाल, ओमकुमार आर्य, रविदत्त शास्त्री, नरेंद्र, वैद्य रामचंद्र आर्य, रामदास शास्त्री, मंगल शांत ठेकेदार, विजय कुमार, सुरेश, संतोष, गीता, प्रो. दया सिंह, जिले सिंह आर्य, अभेराम, मामचंद सैनी, रामकिशन, बिट्टू प्रजापत, कृष्ण, विकास वर्मा, गोबिंदा, जयप्रकाश, ओमप्रकाश धीमान, रामानंद, पवन दत्त, जिले सिंह सेन, धर्मपाल, सज्जन सैनी, धर्मपाल, सूरत सिंह सेन, अनिल जांगड़ा, बंसीलाल, महेंद्रपाल, रोहताश आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।