Move to Jagran APP

नहीं बनी बात, आखिरकार दोफाड़ हुई कंडेला खाप

देश की प्रमुख खापों में शुमार कंडेला खाप करीब दो साल की खींचतान के बाद आखिरकार दो फाड़ हो गई। खाप के आधे गांवों ने अलग होकर नई माजरा खाप का गठन कर दिया है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 04 Jul 2016 04:25 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, जींद। देश की प्रमुख खापों में शुमार कंडेला खाप करीब दो साल की खींचतान के बाद आखिरकार दो फाड़ हो गई। खाप में शामिल 14 माजरा के गांवों ने नई माजरा खाप का गठन कर दिया। नई खाप के गठन के बाद 28 गांवों को मिलाकर बनी कंडेला खाप में अब केवल आधे गांव रह गए हैं।

बता दें कि 26 जून को कंडेला में खाप चबूतरे पर हुई बैठक में हुए विवाद के बाद 14 माजरा के गांवों ने कंडेला से अलग होने का निर्णय लिया था। खाप के गठन को लेकर करीब 15 मिनट तक मंच के पास विरोध होता रहा। विरोध जताने के बाद काफी संख्या में लोग बैठक से बीच में उठकर चले गए। वहीं, एडवोकेट महेंद्र सिंह रिठाल को माजरा खाप का पहला प्रधान नियुक्त किया गया है।

पढ़ें : आरक्षण आंदोलन को लेकर खुद उलझे जाट, कंडेला खाप दो फाड़

नई खाप में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

नई खाप में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए चार उपप्रधान के अलावा महासचिव तथा प्रेस प्रवक्ता सहित 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी में किसी भी एक गांव से अलग-अलग वर्गों के न्यूनतम तीन तथा अधिकतम पांच लोगों को शामिल किया जाएगा।
रेढू गोत्र के रिश्ते खुले

नई खाप के गठन के दौरान ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब नई खाप के सभी गांवों में रेढू गोत्र से रिश्ते हो सकेंगे। इससे पहले रेढू बाहुल्य कंडेला खाप में रहते हुए नई खाप में शामिल 14 गांवों में रेढू गोत्र में रिश्ते करने पर प्रतिबंध था। नई खाप के संविधान के अनुसार खोखरी व रूपगढ़ दो गांवों से खाप की चिट्ठी फाड़ी (किसी भी मामले पर पंचायत बुलाने का निर्णय) जाएगी।

पढ़ें : हरियाणा की खाप पंचायतों ने कहा, मिले लोक अदालत का दर्जा

टेकराम कंडेला बोले एकजुट है खाप

कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने खाप के दो फाड़ होने से इन्कार करते हुए कहा कि शीघ्र ही खाप चबूतरे पर महापंचायत बुलाकर एकजुटता को साबित कर दिया जाएगा। उधर, माजरा खाप के नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट महेंद्र सिंह रिठाल ने कहा कि समाज ने उन्हें एक साल के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन करने के बाद सभी को साथ लेकर समाज, प्रदेश व देश के विकास के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंडेला खाप एक बड़ा परिवार था। माजरा खाप का गठन कर उसके दो परिवार बनाए गए हैं।

हरियाणा की राजनैैतिक हलचल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।