Move to Jagran APP

गोरक्षकों ने मुक्त कराई 17 गाय, तस्कर फाय¨रग कर फरार

जागरण संवाददाता, कैथल : गोरक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों की गाड़ी का पीछा कर17 गायों को मुक्त कराया।

By Edited By: Updated: Sat, 25 Jun 2016 11:55 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, कैथल : गोरक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों की गाड़ी का पीछा कर17 गायों को मुक्त कराया। फाय¨रग करते हुए तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरक्षा दल के प्रधान मेवा राम, विपिन गुर्जर, प्रदीप सैनी, कृष्ण कुमार, संदीप छौत, काला, केशव ¨सगला ने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि को दो बजे सूचना मिली पंजाब की तरफ से एक गाड़ी पातड़ा होते हुए कैथल की तरफ निकल चुकी है। इसमें पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ है। गोरक्षा दल कैथल व चीका के सदस्यों ने नाकाबंदी कर खरका से गाड़ी का पीछा किया। उन्होंने कैथल आने से पूर्व ही तस्करों ने पिहोवा की तरफ गाड़ी मोड़ ली। इसके बाद पिहोवा के गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना दी गई। तीनों ही दलों के सदस्यों ने रास्ते में काबू कर लिया। तस्करों ने फाय¨रग शुरू कर दी। इसके बाद वे गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। गोरक्षा दल के सदस्यों ने गाड़ी से 17 गाय को मुक्त कराया। एक गाय मृत मिली। सभीको कृष्ण कृपा गोशाला में छोड़ दिया गया। इसके बाद सूचना पिहोवा थाना पुलिस को दी।

गोरक्षा दल के प्रधान मेवा राम ने बताया कि गाय की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गोतस्करी को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है। जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों को तस्करी को रोकने के लिए अलर्ट रहना चाहिए। जहां भी इस प्रकार का मामला सामने आए उसकी सूचना गोरक्षा दल के सदस्यों व पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते गाय की तस्करी से रोका जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।