Move to Jagran APP

सिद्धू की तरह सभी सांसद बन जाएं तो देश के लिए होगा अच्‍छा : सांसद सैनी

सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जाट समुदाय के लोग अगर रोहतक में होने वाले ओबीसी सम्मेलन में नेक नीयत और साफ मंशा के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 10:12 AM (IST)
Hero Image

जेएनएन, कैथल। सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि राज्य सभा के सभी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की तहर बन जाएं तो देश के लिए अच्छा होगा। सांसद को अपने राज्य के हितों के लिए आवाज उठानी ही चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा पर भी सवाल उठाए। सैनी ले कहा कि जाट समुदाय के लोग अगर 27 अगस्त को रोहतक में होने वाले ओबीसी सम्मेलन में नेक नीयत और साफ मंशा के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। अगर उनके मन में कोई छल कपट और साजिश है तो वे जान लें कि न तो सरकार और न ही प्रदेश के लोग खूनखराबा सहने की स्थिति में हैं।

सैनी इशारों ही इशारों में जाटों को चेतावनी दी कि अब लोग किसी से दबने वाले नहीं हैं, इसीलिए माहौल को खराब कोशिश न करें। सांसद ने कहा कि अब साल 2019 को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ा जा रहा है। जो भी हुआ उसका हिसाब किया जाएगा। सैनी प्रजापति धर्मशाला में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पढ़ें : गर्दन दबाकर आरक्षण ले लिया तो देश नहीं बचेगा : राजकुमार

वहीं, उन्होंने एक बार फिर राज्यसभा के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सारे राज्यसभा सांसद नवजोत सिद्धू की तरह बन जाएं तो देश के लिए अच्छा होगा।

पांच एकड़ तक के किसान को मिले रोजगार

सांसद ने मनरेगा योजना पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इसका आधा पैसा अफसरों की जेब में जाता है। बेहतर होगा कि पांच एकड़ तक के किसान को सरकार 250 दिन का रोजगार दे। इसे चाहे सब्सिडी ही समझ लिया जाए।

पढ़ें : मुझे नहीं मिला पति का प्यार, लिखकर फांसी पर लटकी महिला

इससे किसानों की फसलों पर लागत कम होगी। उसका भुगतान सरकार करे, जिससे गरीब आदमी का विकास होगा। सांसद ने कहा कि हर युवक को उसकी योग्यता और हुनर के आधार पर रोजगार देने की योजना लागू की जाए तथा हर युवक को अपनी काबिलियत के हिसाब से काम मिलने से कार्य कुशलता में भी सुधार आएगा।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।