पुलिस ने पूछताछ के बाद कीकू को छोड़ा, डेरा प्रमुख ने भी किया माफ
एक कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार कीकू शारदा को बुधवार श्ााम जमानत मिल गई। लेकिन उन्हें दाेबारा फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। फतेहाबाद पुलिस ने भी देर रात पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 14 Jan 2016 02:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल। मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा को फतेहाबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। जी टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार कीकू शारदा (कॉमेडी नाइट्स की पलक) को लेकर बुधवार देर रात तक नाटकीय घटनाक्रम चला। उन्हें अदालत ने दिन में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसेे बाद विशेष कोर्ट ने श्ााम को जमानत दे दी। इसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने दाेबारा गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने भी उन्हें माफ करने का ऐलान किया है। इससे विवाद के समाप्त हाेने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख का ट्विट, कीकू शारदा से अब कोई शिकायत नहीं उन्हें दिन में यहां अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन शाम को उनकी रिहाई को लेकर स्पेशल कोर्ट बैठी और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। अभी उनकी रिहाई की प्रक्रिया चल ही रही थी कि फतेहाबाद की पुलिस आ गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सब कुछ नाटकीय अंदाज में हुआ। कैथल से पहले उनके खिलाफ फतेहाबाद में केस दर्ज हुआ था।
फतेहाबाद पुलिस के अनुसार, कीकू शारदा को कैथल में ही पूछताछ के बाद देर रात कागजी कार्रवाई कर छोड़ दिया दिया गया। पुलिस ने कहा है कि कीकू शारदा से कैथल की तरह फतेहाबाद में दर्ज मामले को लेकर प्रारंभिक पूछताछ की गई। पूछताछ में आराेपों की पुष्टि नहीं हुई और उन्हें मामले से मुक्त कर दिया गया। पूछताछ कैथल में ही हुई और उन्हें बुधवार रात में ही छाेड़ दिया गया। शाम में एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मिली जमानत
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 1 जनवरी को कैथल के सिविल लाइन थाने में डेरा प्रेमी दलशेर सिंह की शिकायत पर कीकू शारदा समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर को जी टीवी पर नववर्ष के उपलक्ष्य में 'जश्न-ए-उम्मीद' कार्यक्रम प्रसारित हुआ था। इसमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 के गेटअप में कॉमेडी पेश की गई थी। कैथल के सिविल लाइन थाने में किकू शारदा, राजीव ठाकुर व अन्य कामेडी कलाकार। इसी मामले में 28 दिसंबर को डेरा समर्थक दलशेर सिंह ग्योंग व उदय सिंह नौच ने के पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर जी टीवी चैनल व कीकू शारदा समेत नौ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि एमएसजी-2 फिल्म के दृश्य को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।पहले दिन में अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन कलाकारों ने डेरा प्रमुख के गेटअप में शराब परोसी और लड़कियों के साथ अश्लील डांस किया। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। डेरा प्रमुख समाज भलाई के कार्य कर रहे हैं और ऐसे में उनका इस तरह से अपमान करना अपराध है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी को सिविल लाइन थाने में कीकू समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने कीकू शारदा को मुंबई से गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया। जहां से जिला चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक ने कीकू शारदा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कीकू शारदा के इसी गेटअप के कारण विवाद हुआ।दबाव में लाना पड़ा कैथल सोमवार को जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह दो कांस्टेबलों को साथ लेकर मुंबई में कीकू शारदा को नोटिस देने गए थे। लेकिनए वहां थाने के सामने हजारों डेरा समर्थक जमा हो गए। दबाव में महाराष्ट्र पुलिस ने कीकू शारदा को कैथल पुलिस के साथ रवाना कर दिया। किकू शारदा की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर कैथल में भी सिविल लाइन थाने के सामने सैकड़ों डेरा समर्थक जमा हो गए। कीकू को कोर्ट में पेश करने के समय डेरा प्रेमियों की भीड़ हजारों में तबदील हो गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।इस प्रकार मिली जमानत, फिर हुए गिरफ्तार शाम पांच बजे कोर्ट ने प्रोडेक्शन वारंट जारी किया गया। इस बाद स्पेशल कोर्ट बैठी और कोर्ट में बहस चली। पुलिस ने भी रिहाई में कोई आपत्ति नहीं जताई। पुलिस ने कहा कि हमें इनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है इसलिए जमानत में कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद सात बजे किकू शारदा को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट से निकालकर दोबारा जेल लाया गया। इसके बाद उन्हें रिहा करने की प्रक्रिया पूरी की।-------''डेरा प्रेमी कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। प्रशासन व पुलिस का भी धन्यवाद करते है जिसने हमारी बात को सुना और किकू शारदा को कोर्ट में पेश किया। इसके पीछे जो षड्यंत्र है उसका भी खुलासा होना चाहिए। इस मामले में अन्य जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
-दलशेर सिंह ग्योंग व उदय सिंह नौच, शिकायतकर्ता।
-------------''मैं कलाकार हूं, मेरा काम है कला दिखाना और लोगों को हंसाना। डायरेक्टर स्क्रीप्ट लिखकर देता। दो दिन हमने स्क्रीप्ट के अनुसार रिहर्सल की थी। तीसरे दिन फुल ड्रेस में प्रस्तुति दी। प्रस्तुति से पहले एडिटिंग होती है। अगर किसी प्रकार से भावनाएं आहत होती हैं तो ये जिम्मेदारी चैनल की होती है हमारी नहीं। मेरा पूरा परिवार धार्मिक है और मैा धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता हूं। अगर धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तो मैं हाथ जोड़कर मांफी मांगता हूं। -कीकू शारदा, हास्य अभिनेता।
--------
इन पर दर्ज हुआ था केस इस मामले में जी टीवी, कलाकार कीकू शारदा, गौरव गेरा, अजगर अली, राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मोनल रॉय, गौतम गुलाटी, साना खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।----------''हम धर्म गुरुओं का सम्मान करते है। लेकिन कीकू शारदा ने ऐसा कोई अभिनय नहीं किया जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। मुझे नहीं लगता की इस मामले में धारा 295ए लगनी चाहिए थी। पता नहीं पुलिस ने धारा 295ए क्यों लगाई।
-प्रताप, कीकू शारदा के वकील।---------सीएम ने कहा, कामेडियन का उत्पीडऩ नहीं होने देंगे मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री मनेाहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार उनका किसी तरह का उत्पीडऩ नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मीडिया को बताया कि कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन पुलिस को किसी के साथ ज्यादती करने की छूट नहीं दी जाएगी। डेरा प्रमुख के प्रति नरमी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे और कामेडियन के साथ भी ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कामेडियन को गिरफ्तार किया होगा। यह कहना उचित नहीं कि पुलिस ने किसी के (डेरा प्रमुख और अनुयायी) के दबाव में कोई काम किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।-दलशेर सिंह ग्योंग व उदय सिंह नौच, शिकायतकर्ता।
-------------''मैं कलाकार हूं, मेरा काम है कला दिखाना और लोगों को हंसाना। डायरेक्टर स्क्रीप्ट लिखकर देता। दो दिन हमने स्क्रीप्ट के अनुसार रिहर्सल की थी। तीसरे दिन फुल ड्रेस में प्रस्तुति दी। प्रस्तुति से पहले एडिटिंग होती है। अगर किसी प्रकार से भावनाएं आहत होती हैं तो ये जिम्मेदारी चैनल की होती है हमारी नहीं। मेरा पूरा परिवार धार्मिक है और मैा धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता हूं। अगर धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तो मैं हाथ जोड़कर मांफी मांगता हूं। -कीकू शारदा, हास्य अभिनेता।
--------
इन पर दर्ज हुआ था केस इस मामले में जी टीवी, कलाकार कीकू शारदा, गौरव गेरा, अजगर अली, राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मोनल रॉय, गौतम गुलाटी, साना खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।----------''हम धर्म गुरुओं का सम्मान करते है। लेकिन कीकू शारदा ने ऐसा कोई अभिनय नहीं किया जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। मुझे नहीं लगता की इस मामले में धारा 295ए लगनी चाहिए थी। पता नहीं पुलिस ने धारा 295ए क्यों लगाई।
-प्रताप, कीकू शारदा के वकील।---------सीएम ने कहा, कामेडियन का उत्पीडऩ नहीं होने देंगे मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री मनेाहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार उनका किसी तरह का उत्पीडऩ नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मीडिया को बताया कि कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन पुलिस को किसी के साथ ज्यादती करने की छूट नहीं दी जाएगी। डेरा प्रमुख के प्रति नरमी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे और कामेडियन के साथ भी ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कामेडियन को गिरफ्तार किया होगा। यह कहना उचित नहीं कि पुलिस ने किसी के (डेरा प्रमुख और अनुयायी) के दबाव में कोई काम किया है।