Move to Jagran APP

पेंशन स्कीम के फेर में कुवि को 32 लाख का फटका

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को न्यू पेंशन स्कीम में 32 लाख से ज्यादा का फटका लगा। कुवि कुलपति के पूर्व ओएसडी पंकज गुप्ता ने एनपीएस स्कीम के तहत ब्याज की अधिक राशि डाल दी।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 01:14 PM (IST)
Hero Image

कुरुक्षेत्र, [सतीश चौहान]। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को न्यू पेंशन स्कीम में 32 लाख से ज्यादा का फटका लगा। मामले में कुवि कुलपति के पूर्व ओएसडी पंकज गुप्ता पर कर्मचारियों की एनपीएस स्कीम के तहत ब्याज की अधिक राशि डालने के आरोप थे। जिसके बाद मामले की जांच करवाई गई।

पंकज गुप्ता के खिलाफ दो जांच

इसके बाद कुवि में कुलपति के पूर्व ओएसडी पंकज गुप्ता की ओर से एनपीएस में अधिक धनराशि डालने के मामले की जांच रिपोर्ट कमेटी ने प्रशासन को सौंप दी। जांच में सामने आया कि वित्तीय गड़बड़ी के कारण कुवि को लगभग 32,14,756 रुपये का नुकसान हुआ है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को न्यू पेंशन स्कीम में 32 लाख से ज्यादा का फटका लगा। मामले में कुवि कुलपति के पूर्व ओएसडी पंकज गुप्ता पर कर्मचारियों की एनपीएस स्कीम के तहत ब्याज की अधिक राशि डालने के आरोप थे।

पढ़ें : प्रकाश सिंह कमेटी रिपोर्ट : विरोध की आशंका से सरकार नहीं कर रही अफसरों पर कार्रवाई

दरअसल, वित्त विभाग की ओर से वर्ष 2006 से 2014 तक कर्मचारियों की एनपीएस स्कीम के तहत ब्याज की राशि अधिक डाली दी। वहीं, कुवि में कुलपति के पूर्व ओएसडी पंकज गुप्ता के खिलाफ अपने अंकों को बढ़ाने के मामले में जांच चल रही है।

कुवि के अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. वीरेंद्र पूनिया ने विवि प्रशासन और विजिलेंस को शिकायत की थी। उनका आरोप है कि वित्त अधिकारी रहते हुए पंकज गुप्ता ने कुवि को लाखों रुपये का नुकसान किया है।

पढ़ें : एटीएम कार्ड हैक कर खाते से निकाले 1.20 लाख

ब्याज से ज्यादा राशि डाली

पंकज गुप्ता वर्ष 2014 में कुवि के वित्त अधिकारी थे। कुवि के नियमों के अनुसार उस समय तक कर्मचारियों से ली गई राशि और उसके ब्याज को कर्मचारियों के एनपीएस में डाला जाना था। इन कर्मचारियों में स्वयं पंकज गुप्ता भी थे। कुवि की ओर से ब्याज के रूप में कमाई गई राशि से ज्यादा राशि एनपीएस में डाल दी।

कमेटी ने जांच में बताया कि वित्त विभाग की ओर से कर्मचारियों के पैसे की एफडीआर, आरडीआर और सेविंग से कुल 1,71,10,797 रुपये कमाए थे। मगर कर्मचारियों के खातों में दो करोड़ 25 हजार 553 रुपये डाल दिए गए। इससे कुवि को 32,14,756 रुपये का नुकसान हुआ है।

पढ़ें : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुसाइड नोट पर परिजनों ने उठाए सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।