Move to Jagran APP

सैनी की जाटों को नसीहत, अल्टीमेटम देना छोड़ अदालत जाएं

सांसद सैनी ने एक बार फिर जाटों को सलाह दी है। सैनी ने कहा कि आरक्षण की पैरवी करने वाले लोग अल्टीमेटम देना छोड़ दें औऱ अदालत में जाएं।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 27 Jun 2016 06:50 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। सांसद सैनी ने एक बार फिर जाटों को सलाह दी है। सैनी ने कहा कि आरक्षण की पैरवी करने वाले लोग अल्टीमेटम देना छोड़ दें औऱ अदालत में जाएं। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार औऱ लोगों को डराने और धमकाने से कुछ नहीं होगा। सैनी अपने सेक्टर-3 स्थित निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

सांसद ने फिर दोहराया कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षित कोटे से छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई समुदाय हक की बात करता है तो उसे सभी के हकों की बात करनी चाहिए, ताकि एक सुरक्षित और समान समाज का निर्माण हो सके।

पढ़ें : आरक्षण आंदोलन को लेकर खुद उलझे जाट, कंडेला खाप दो फाड़

संख्या के आधार पर दिया जााए आऱक्षण : सैनी

सांसद ने जाति विशेष को आरक्षण दिए जाने की खिलाफत की। सैनी ने कहा कि आऱक्षण संख्या के आधार पर दिया जाना चाहिए, ताकि एक समान और अखंड समाज का निर्माण हो। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का जिक्र करतेे हुए कहा कि बाबा कहते थे कि जहां अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ जाती है, वहां लूटने वालों की तादाद बढ़ जाती है। इसलिए इस खाई को कम करने की जरूरत है।

करेंगे आऱक्षण बचाओ रैली

सांसद सैनी ने कहा कि 28 नवंबर को आरक्षण को लेकर ही वे रैली का आयोजन करेंंगे। रैली में पिछड़ा वर्ग के लाखों लोग पहुंचेगे। इससे पहले अगस्त में रोहतक में भी एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा।

हरियाणा की राजनीतिक उठापठक से संबंधित अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।