अच्छी खबर... श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने बनाया कोरोना वायरस से बचाव का फार्मूला
श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने COVOD19 से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने का फार्मूला तैयार किया है। विश्वविद्यालय इसकी आनलाइन सीरिज बनाएगा।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 18 May 2020 12:13 PM (IST)
कुरुक्षेत्र [विनीश गौड़]। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस से लड़ने की इम्युनिटी बढ़ाने वाला फार्मूला तैयार किया है। विश्वविद्यालय कोविड-19 से बचाव करने वाले योगासन का ऑनलाइन अभ्यास कराएगा। जिनके नियमित अभ्यास से लोग कोरोना वायरस से बचाव की इम्युनिटी डेवलप कर पाएंगे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए ऑनलाइन सीरिज शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
योगाचार्य योगेंद्र ऑनलाइन वीडियो के जरिए लोगों को इस कवच को तैयार करने का अभ्यास कराएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव ने बताया कि विश्वविद्यालय योगाभ्यास की इस ऑनलाइन सीरिज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए काम भी करेगा। कई तरह के वायरस हमारे आसपास रहते हैं मगर हमारे शरीर की इम्युनिटी उन्हें एक्टिव होने नहीं देती। कोरोना वायरस को एक्टिव होने से रोकने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए योगासन व प्राणायाम सबसे सटीक माध्यम हैं।
ये आसन होंगे पहली सीरिज में
सर्वांगसन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, अर्धमत्स्येंद्रासन, सूर्य नमस्कार, चंद्रभेदी प्राणायाम, उज्जायी प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाती ये सब आसन पहली सीरिज में शामिल होंगे। इन आसन और प्राणायाम के माध्यम से फेफड़ों की क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।
चंद्रभेदी प्राणायाम की विधि
पहले किसी सुखासन में बैठ जाएं। अपने दाहिने हाथ से प्राणायाम मुद्रा बनाएं अंगूठे से दाई नासिका को बंद करें और बाईं नासिका से श्वास को अंदर ले श्वास को अंदर लेना पूरक कहलाता है। अंदर ली हुई सांस को सांस लेने के समय से दोगुना समय रोक कर रखना होता है। इस प्रक्रिया को कुंभक भी कहा जाता है और अब रुकी हुई सांस को दाई नासिका से बाहर निकाल देते हैं। इसे चंद्रभेदी प्राणायाम कहा जाता है। यह श्वसन तंत्र को स्वस्थ करता है। इसके अलावा अनुलोम-विलोम और कपालभाती के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही हैं।
योग व प्राणायाम बनाएगा सुरक्षा कवच : डॉ. बलदेवआयुष विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. बलदेव ने बताया कि किसी भी बीमारी से लडऩे में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता एक कवच का काम करती है। इस कवच को योगासन और प्राणायाम और ज्यादा मजबूत कर सकता है। इसी दृष्टिकोण के साथ विश्वविद्यालय ने एक कोविड-19 से योग का सुरक्षा कवच कार्यक्रम बनाया है, जिससे घर बैठे लोगों तक कुछ योग व प्राणायाम की सही प्रक्रिया को पहुंचाया जाएगा। पहली सीरिज में इम्युनिटी एंड योगासन, इम्युनिटी एंड प्राणायाम, इम्युनिटी एंड मुद्राज, इम्युनिटी एंड क्रिया को रखा गया है।
कोविड-19 के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं के अच्छे परिणाम आने के बाद ही यह निर्णय लिया गया। दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियां जिस बीमारी की अब तक कोई दवा नहीं खोज पाई उसके प्रभाव को आयुर्वेदिक दवाएं कम कर पा रही हैं। यही वजह रही कि प्रदेश में विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 के 105 मरीजों का उपचार एलोपैथिक दवा के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवा से भी किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मरीजों का कोरोना टेस्ट सैंपल पहले दिन में ही नेगेटिव आया है।
यह भी पढ़ें: Video: यूपी की बेटी अंशू पंजाब में बनी एक दिन की हवलदार, श्रमिकों से की ऐसी भावुक अपील, दिखने लगा असरयह भी पढ़ें: यहां है भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी हर वस्तु, समुद्र के नीचे डूबी द्वारिका नगरी के अवशेष भी मौजूद
यह भी पढ़ें: Garment Industry को PPE Kit व Mask की संजीवनी, हाथों हाथ बिक रहा माल, अब Export का इंतजारयह भी पढ़ें: कामगारों पर लाठीचार्ज और स्प्रे से गुस्साया विपक्ष, कहा- मानवता भूली सरकार
यह भी पढ़ें : Live Panipat Coronavirus Update पानीपत में दो, करनाल में एक कोरोना पॉजिटिव केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : कोरोना के छक्के छुड़ाए, 38 में 30 ठीक होकर घर लौटे, इनमें नौ महिलाएं
यह भी पढ़ें : Coronavirus को मात देकर घर लौटा केमिस्ट, जिंदगी से हारा, मौत
यह भी पढ़ें : दक्षिण हरियाणा को पानी देने वाली नहर टूटी, गांव में बाढ़ जैसे हालात से अफरातफरी
यह भी पढ़ें : चोरी और तस्करी के बाद खाकी बचा रही साख, शराब गोदाम पर लगाया सबक का लॉक
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें