Move to Jagran APP

पुलिस भर्ती में अव्यवस्था पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी को नेाटिस

कुरुक्षेत्र में चल रही हरियाणा पुलिस की भर्ती को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के डीजीपी समेत तीन लोगों को नोटिस भेजा है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 05 Jul 2016 06:35 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र में चल रही हरियाणा पुलिस की भर्ती को लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी समेत तीन लोगों को नोटिस भेजा है। आयोग ने इन सभी को दो हफ्तों में उम्मीदवारों के लिए की गई पूरी व्यवस्था पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विजेंद्र जैन तथा सदस्य जेएस अहलावत ने कुरुक्षेत्र में हो रही पुलिस भर्ती में अव्यवस्थाओं को लेकर छपी खबरों पर संज्ञान लिया है। आयोग ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, डीजीपी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को नोटिस जारी किया है।

पढ़ें : कुरुक्षेत्र में पुलिस भर्ती के दौरान एक अौर युवक की मौत, अब तक तीन मरे

आयोग के अध्यक्ष के अनुसार उन्होंने पाया कि पुलिस भर्ती के उम्मीदवारों के लिए गर्मी के बीच भर्ती स्थल पर न पीने के पानी का पर्याप्त बंदोबस्त है और न ही उनके बैठने का कोई इंतजाम है। यहां तक कि पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि इससे हजारों बेरोजगार प्रताड़ित हो रहे हैं। यह मानव अधिकारों का हनन है। आयोग के सदस्य जेएस अहलावत ने कहा कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से भर्ती स्थल की व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।