पुलिस भर्ती में उत्पात, एक ने कपड़े उतारे तो दूसरे ने तोड़ी मशीन
पुलिस भर्ती के दौरान युवाओं ने रविवार को पांचवें दिन भी उत्पात मचाया। एक युवक ने बायोमीट्रिक मशीन तोड़ दी तो दूसरे ने निर्वस्त्र होकर हंगामा किया।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 03:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पुलिस भर्ती के दौरान युवाओं ने रविवार को पांचवें दिन भी उत्पात मचाया। पुलिस के सामने ही उन्होंने बायोमीट्रिक मशीन को भी तोड़ दिया। ऐसे में भर्ती कर रही कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से भर्ती स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
बायोमीट्रिक मशीन तोड़ीदौड़ पूरी करने के बाद एक युवक ने बायोमीट्रिक मशीन को ही तोड़ दिया। उसने लैपटॉप को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इससे कुछ देर तक भर्ती प्रक्रिया बाधित हुई और एक कंप्यूटर बंद हो गया। कुछ युवकों ने उसे मौके से भगा दिया।पढ़ें : केक काटकर फंसे अशोक तंवर, बना था राष्ट्रीय ध्वज
निर्वस्त्र होकर मचाया उत्पातइससे पहले एक युवक की दिमागी हालत अचानक खराब हो गई कि उसने अपने कपड़े उतार दिए और भर्ती स्थल पर उत्पात मचाने लगा। वह एंबुलेंस के ऊपर चढ़ गया।
गर्मी के कारण 9 बजे रोकनी पड़ी शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रियाभर्ती के दौरान गर्मी व उमस के कारण तीन दर्जन युवक बेहोश होकर गिर पड़े। रविवार को नौ हजार युवाओं ने दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। भर्ती के पांचवें दिन 13 हजार युवाओं को बुलाया गया था। गर्मी को देखते हुए युवाओं ने सुबह के सत्र में दौडऩे में ज्यादा रुचि दिखाई। लेकिन उम्मीदवारों के बेसुध होने के कारण भर्ती प्रक्रिया को 9 बजे ही रोक दिया गया।दैनिक जागरण की ख़बर का असर रविवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सहित सभी चरण पूरे होने के बाद ही उम्मीदवार को दौड़ के लिए ट्रैक पर उतारा गया। चूंकि बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही ट्रैक पर दौडऩे के मामलों को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रेशन कर्मियों को कड़ी हिदायत दी कि बिना रजिस्ट्रेशन करवाए कोई भी उम्मीदवार ट्रैक पर न उतरे।पढ़ें : निजी स्कूल की मान्यता लेना महंगा, सरकार ने 6 गुना की धरोहर राशि भर्ती में अभी ले सकते हैं हिस्साआयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। जो युवा किसी कारणवश भर्ती में हिस्सा नहीं ले सकें हैं, वे प्रार्थना-पत्र जमा करवा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।