ग्योंग तो सुरजेवाला का भाई, सुरक्षा के लिए हो रही ड्रामेबाजी : सैनी
रणसिंह सिंह सुरजेवाला के सुरक्षा की मांग करने पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद सैनी ने कहा कि सुरजेवाला ड्रामेबाजी कर रहे हैंं।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 13 Jul 2016 02:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग से जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांगे जाने पर राजनेताओं ने तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया है।
सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि सुरजेवाला व सुरेंद्र ग्योंग दोनों भाई-भाई हैं, यह कैसे हो सकता है कि एक भाई को दूसरे भाई से जान का खतरा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरजेवाला सुरक्षा के नाम ड्रामेबाजी कर रहे हैं। असल में जिन्हें सुरक्षा की जरूरत हैं, उन्होंने कभी फरियाद की नहीं। वे मंगलवार को राई धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।पढ़ें : खेमका फिर निशाने पर : मनोहर सरकार ने भी थमाई चार्जशीट, समर्थन में आए विज
जाटों पर फिर बरसे, दी रैली की चुनौती सांसद राजकुमार सैनी कहा कि 27 अगस्त को रोहतक में पिछड़ा वर्ग का कार्यकर्ता सम्मेलन है, लेकिन जाति विशेष के लोगों ने भी उसी दिन रैली करने की घोषणा की है। जाति विशेष के लोग प्रदेश के भाईचारे एवं शांति को बिगाडऩे के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
यदि उन्हें अपनी ताकत का एहसास दिखाना है तो वे धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर को उनके बराबर में रैली करके दिखाएं। सांसद ने कहा कि जो प्रजातंत्र का गला घोंटना चाहते हैं तथा प्रदेश की शांति भंग करने पर अडिग हैं, वे ये समझ लें कि रोहतक किसी की जागीर नहीं है, वह प्रदेश का हिस्सा है।पढ़ें : छुट्टे पैसों की जगह टॉफी दी तो कंडक्टर्स की खैर नहीं, होंगे सस्पेंड देशद्रोही को पनाह देने वालों पर हो मुकदमा दर्जसर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया की ओर से गुजरात के हार्दिक पटेल को पनाह देने के मामले पर सांसद सैनी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जो देशद्रोही को पनाह दे रहे हैं, उन पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सरकार द्वारा इनसे सख्ती से निपटना चाहिए।सुरक्षा को बनाया जा रहा है प्रतिष्ठा का सवाल : रणबीरपूर्व आइजी व राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के संस्थापक रणबीर शर्मा ने कहा कि सुरक्षा को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया जा रहा है। राजनेता झूठ बोलकर सुरक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय सुरेंद्र ग्योंग को गिरफ्तार किया गया था, उस समय रणदीप सुरजेवाला विधायक भी नहीं थे। यदि सुरक्षा देनी है तो उन गवाहों को सुरक्षा देनी चाहिए, जिन्होंने ग्योंग को जेल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।