बेवजह दफ्तर में बैठा रहा कर्मचारी, विज ने किया सस्पेंड
बेवजह सारा दिन अपने दफ्तर में बैठे रहने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 10:15 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को फिर अपने सख्त अनुशासन की बानगी पेश कर दी। मंत्री पद संभालने के बाद से लगातार विभाग में खामियां पकड़ रहे विज बुधवार को उस समय हतप्रभ रह गए, जब पंचकूला में तैनात एक बायोलॉजिस्ट परमानंद अनाधिकृत रूप से दो फाइलें लेकर सचिवालय स्थित उनके दफ्तर में पहुंच गया। यह कर्मचारी पूरे दिन विज के कार्यालय में बैठा रहा।
मंत्री के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत परमानंद के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। विज को ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि बायोलॉजिस्ट परमानंद जिन फाइलों के बहाने उनके दफ्तर में पूरा दिन गुजार रहा था, वह फाइलें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दफ्तर में पहुंचाई जानी थी। हालांकि इन दोनों फाइलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।पढ़ें : काउंसिल ऑफ होम्योपैथी का पुनर्गठन, विज के जिलेे का डॉक्टर चेयरमैन इस कर्मचारी की बाल-बाल बची जान !
मंत्री के सामने दूसरा मामला कर्मचारी के ट्रांसफर से जुड़ा आया। यह कर्मचारी अपना तबादला करवाने के लिए अर्जी लेकर विज के आवास पर पहुंच गया था। विज ने कर्मचारी के हाथ से अर्जी लेकर उस पर निलंबन का आदेश लिख दिया।हालांकि कर्मचारी निलंबन से बच गया क्योंकि अर्जी पर उसके हस्ताक्षर नहीं थे। विज को तबादला अर्जी पर नाराजगी इसलिए हुई क्योंकि वह दस्ती ट्रांसफर बंद कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।