विज ने कहा-हरियाणा में खत्म हो गया 'सिंह का प्रकाश'
मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उप्र के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह के बीच विवाद में अब अनिल विज भी उतर अाए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रकाश सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच चल रहे विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व डीजीपी ने जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि उनका प्रकाश हरियाणा में आकर खत्म हो गया। विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान को वाजिब ठहराया है, जिसमें उन्होंने सदन के भीतर कहा था कि प्रकाश सिंह जबरदस्ती पुलिस सुधार पर रिपोर्ट देना चाहते थे और इस रिपोर्ट के लिए वे नियुक्ति चाह रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ताजा विवाद में प्रकाश सिंह के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की जाट रिपोर्ट को कंपलीट (पूर्ण) मानने से इनकार कर दिया है। साथ ही इस रिपोर्ट की वैधानिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैैं।
विज ने प्रकाश सिंह का इस्तेमाल कर छोड़ देने के सवाल पर कहा कि उनकी रिपोर्ट में केवल एक व्यक्ति के साइन हैं। रिपोर्ट कंपलीट नहीं है। वह लीगल भी नहीं है। ऐसी आधी अधूरी रिपोर्ट का औचित्य नहीं है। सरकार ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी। अगर तीन में से दो लोग (कमेटी मेंबर) भी रिपोर्ट पर साइन करते तो वह लीगल डॉक्यूमेंट बन सकता था, लेकिन केवल एक साइन है, इसलिए उसकी कोई वैधता नहीं रही।
अनिल विज विज ने कहा कि फिर भी सरकार ने आधी-अधूरी रिपोर्ट पर कार्रवाई की। हमने प्रकाश सिंह को इस उम्मीद के साथ दंगों में अफसरों की भूमिका की जांच सौंपी थी कि वह पूरी रिपोर्ट देंगे। हो सकता है साइन न करने वाले प्रकाश सिंह से सहमत नहीं होंगे। विधानसभा में सीएम ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। प्रकाश सिंह के पिछले हफ्ते के बयान देखकर लगता है कि वह वास्तव में काम मांग रहे थे। अगर नहीं मांग रहे थे तो उन्हें अखबारों में जाने की जरूरत क्या है।
अब इस मामले को खत्म समझा जाए- मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रकाश सिंह के सनसनीखेज बयान पर कन्नी काट ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है और हमने अपना पक्ष कर दिया है और इस मामले को खत्म समझा जाए। इस तरह प्रकाश सिंह द्वारा नौकरी को लात मारने संबंधी बयान पर सरकार का रुख पूरे मामले पर मिट्टी डालने वाला नजर आ रहा है। प्रकाश सिंह ने एक इंटरव्यू में नौकरी को लात मारने की बात कहते हुए पूरे विवाद को गर्म कर दिया था।
ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट का अध्ययन जारी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वाड्रा समेत अन्य कंपनियों के जमीन सौदों पर ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट पर कहा है कि इसका अध्ययन किया जा रहा है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विपक्ष द्वारा ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद फैसला लिया जाएगा।