Move to Jagran APP

परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बिठाकर शिक्षक बने 10 जेबीटी पर केस

चंडीमंदिर पुलिस ने फर्जी तरीके अपना कर सरकारी नौकरी पाने वाले 10 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 12 Sep 2015 10:42 PM (IST)

जागरण संवाददाता, पंचकूला। चंडीमंदिर पुलिस ने फर्जी तरीके अपना कर सरकारी नौकरी पाने वाले 10 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जेबीटी के अंगूठों के निशान लेने उनका मिलान शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान लिए अंगूठे के निशान से करने पर पता लगा कि उन्होंने अपनी जगह किसी ओर को परीक्षा में बिठाया था।

एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद इस बात पर मुहर लग गई। पुलिस ने शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। चार साल पहले वर्ष 2011 में हुड्डा सरकार के समय नौकरी पर लगे जिले के इन 10 जेबीटी टीचरों की नौकरी पर संकट के बादल छा गए हैं। इन टीचरों के अंगूठे के निशान एवं हस्ताक्षर एचटेट एवं सीटेट की परीक्षा के दौरान लिए गए अंगूठो एवं हस्ताक्षर से मिलान नहीं हो पाए हैं।

ये सभी अध्यापक विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं। अधिकारियों का कहना है कि जैसा विभागीय आदेश आएंगे, उसी के अनुसारकार्रवाई की जाएगी। फिलहाल केवल एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने जिन 10 जेबीटी अध्यापकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है उनमें बुढनपुर स्कूल में कार्यरत भिवानी जिले के निवासी जेबीटी टीचर सुरेश कुमार शामिल हैं।

इनके अलावा, जोहलूवाल स्कूल में कार्यरत व रेवाड़ी के रहने वाले जेबीटी टीचर संजीव कुमार, चपौहर स्कूल के
भिवानी जिले के निवासी जेबीटी टीचर अमित यादव, खोल फतेह सिंह स्कूल के भिवानी जिले के निवासी जेबीटी टीचर कुलदीप, ढोहलूवाल स्कूल के भिवानी जिले के निवासी जेबीटी टीचर प्रवीण, पंचकूला के सेक्टर 4 के निवासी घगघर बीड स्कूल के जेबीटी टीचर संजीव शर्मा पर भी केस किया गया है।

इसके अलावा, हिसार जिले के निवासी बिल्ला स्कूल केजेबीटी टीचर महेश, हिसार जिले के निवासी करणपुर स्कूल के जेबीटी टीचर बृजेश कुमार, जींद जिले के निवासी मडावाला स्कूल के जेबीटी टीचर प्रमोद कुमार, सिरसा जिले की निवासी रामगढ़ स्कूल में कार्यरत जेबीटी टीचर किरण लता पर भी मामला दर्ज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।