Move to Jagran APP

हुड्डा के घर सीबीआई के छापे पर बचाव मेंं उतरी कांग्रेस

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुुड्डा के घर सीबीआई की छापेमारी के साथ ही कांग्रेस बचाव में उतर आई है। इसेे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया जा रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2016 08:28 PM (IST)

रोहतक, [जागरण संवाददाता]। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के आवास व अन्य स्थानों पर सीबीआई के छापे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जांच से कभी इनकार नहीं किया। लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई करना गलत है। तंवर ने आरोप लगाया कि ये छापे राजनीतिक द्वेष के चलते किए जा रहे। अशोक तंंवर और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

उल्लेखनीय हैै कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2012 में आवंटित किए गए कॉमर्शियल प्लॉट मामले में जांच के चलते सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास समेत करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल में मच गई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हुड्डा का बचाव करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें : भूमि आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा के घर पर सीबीआइ का छापा

'राजनीति से प्रेरित है छापेमारी'

इसी सिलसिल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी जांच से इनकार नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई की छापेमारी राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। जो की सरासर गलत है। वहींं किरण चौधरी ने भी इसे राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई माना।

पढ़ें : विज ने कहा-हरियाणा में खत्म हो गया 'सिंह का प्रकाश'

'फ्लाईओवर से होगा नुकसान'

वहीं, रोहतक में बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा किरण चौधरी ने कहा कि इससे व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर एलिवेटेड फ्लाईओवर नहीं बनने देगी। ये एलिवेटेड फ्लाईओवर व्यापारियों को उजाड़ने की एक साजिश है।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैथल में पत्रकारों से बात करते रणदीप सुरजेवाला।

कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वेष की ज्वाला में जल रहे हैं । विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और सीबीआई के छापे डलवाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय के दुरूपयोग के आरोप लगाया।


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।