जाट आरक्षण : हाईकोर्ट में सुनवाई टली, जारी रहेगी रोक
जाटों समेत 6 जातियों (जाट, जट्ट सिख, रोड़, त्यागी, बिश्नोई , मुल्ला जाट) के आरक्षण पर लगी रोक एक बार फिर आगे बढ़ गई। हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 20 जून को होगी
By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 03:22 PM (IST)
जासं, चंडीगढ़। जाटों समेत 6 जातियों (जाट, जट्ट सिख, रोड़, त्यागी, बिश्नोई , मुल्ला जाट) के आरक्षण पर लगी रोक एक बार फिर आगे बढ़ गई। हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 20 जून को होगी, तब तक आरक्षण पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि 26 मई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन जातियों को मिले आरक्षण पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
पढ़ें : पता नहीं सरकार किन जाटों से बात करेगी, हमें तो न्योता नहीं मिला : यशपालपिछली सुुनवाई पर भी नहीं हटी थी रोक इससे पहले 13 जून को मामले में सुनवाई हुई थी। तब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि आरक्षण विधेयक को चुनाौती देने का आधार कमजोर है। बता दें कि सरकार ने इन जातियों को आरक्षण देने के लिए विधानसभा से विधेयक पास कराया है। इसी का हवाला देते हुए सरकार ने कहा था कि मामले में कोई कानूनी अड़चन नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।