हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 14667 नए मरीज मिले, 155 की मौत
हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। गत दिवस राज्य में 14667 नए करोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 155 लोगों की मौत हो गई।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 09 May 2021 09:22 AM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 55 हजार 555 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा 71 हजार 730 लोगों ने टीकाकरण कराया जिनमें 43 हजार 732 ने पहली और 27 हजार 998 लोगों ने दूसरी खुराक ली। पिछले 24 घंटों में 14 हजार 667 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 हजार 366 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 155 लोगों की मौत भी हुई।
हरियाणा में संक्रमण दर 27.59 फीसद रही। यानी कि टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। जींद में सर्वाधिक 19, हिसार और पानीपत में 16-16, भिवानी में 15, करनाल में 11, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और कैथल में 10-10, फतेहाबाद में सात, पंचकूला में छह, यमुनानगर और सिरसा में पांच-पांच, नूंह और पलवल में चार-चार तथा झज्जर में तीन लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली, पंजाब में पहली बार एक दिन में मिले 9100 संक्रमित
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 3441, फरीदाबाद में 1713, सोनीपत में 995, हिसार में 1465, अंबाला में 548, करनाल में 590, पानीपत में 488, रोहतक में 362, रेवाड़ी में 256, पंचकूला में 361, कुरुक्षेत्र में 302, यमुनानगर में 436, सिरसा में 684, महेंद्रगढ़ में 648, भिवानी में 717, झज्जर में 368, पलवल में 118, फतेहाबाद में 232, कैथल में 275, जींद में 436, नूंह में 110 और चरखी दादरी में 122 मरीज मिले।यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6,000 कैदियों की रिहाई की तैयारी, घर-घर जाकर कोरोना मरीजों को तलाशेंगी 8,000 टीमें
हरियाणा में लगातार मिल रहे मरीजों से पाजिटिव रेट और बढ़कर 7.74 फीसद, रिकवरी रेट 79.82 फीसद और मृत्यु दर 0.9 फीसद है। 1490 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें 1223 लोग आक्सीजन और 267 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू फिर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आक्रामक, सीएम का वीडियो शेयर कर साधा निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।