Move to Jagran APP

गुरमीत राम रहीम देना चाह रहा Corona Relief Fund में चार करोड़, हाई कोर्ट का सुनवाई से इंकार

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने कोरोना राहत फंड में चार करोड रुपये दान देने के लिए हाई कोर्ट से इजाजत मांगी थी लेकिन अभी मामले की सुनवाई से इंकार कर दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 07:42 PM (IST)
गुरमीत राम रहीम देना चाह रहा Corona Relief Fund में चार करोड़, हाई कोर्ट का सुनवाई से इंकार
चंडीगढ़ [दयानंद शर्मा]। Coronavirus COVID_19 के चलते डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह कोरोना राहत फंड (Corona Relief Fund) में चार करोड़ रुपये दान देना चाहता है, लेकिन गुरमीत सिंह को सजा होने के बाद उसके सभी खाते हाई कोर्ट के आदेश पर फ्रीज हैं, इसलिए गुरमीत सिंह ने हाईकोर्ट में एक अर्जी देकर आग्रह किया कि उसके खाते से चार करोड़ रुपये का चेक भुगतान करने की इजाजत दी जाए।

डेरा प्रमुख ने इस मांग संबंधी याचिका पर सुनवाई किए जाने की मांग की थी। कोरोना के चलते इस समय हाई कोर्ट में सिर्फ बेहद जरूरी केसों पर सुनवाई हो रही है। याचिका पर सुनवाई से पहले उसकी मेंशनिंग करनी पड़ती है। इसके स्वीकार किए जाने के बाद ही याचिका सुनवाई के लिए संबंधित बेंच के समक्ष भेजी जाती है। याचिका की मेंशनिंग कर इस पर जब अर्जेट सुनवाई की मांग की गई तो इस मांग को अस्वीकार कर दिया गया, जिसके चलते इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है।

हाई कोर्ट द्वारा गुरमीत सिंह के वकील को सूचित किया गया कि हाई कोर्ट की बेंच ने गुरमीत सिंह की इस याचिका को सुनने के आग्रह को ठुकरा दिया है। गुरमीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा था कि वह सिरसा के ओबीसी बैंंक के फ्रीज किए खाते से कोरोना कोविड-19 वायरस के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ सहित पंजाब सीएम कोविड रिलीफ फंड और हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में एक-एक करोड़ रुपये देना चाहता है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus संक्रमण के लिए AC की हवा खतरनाक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें: मौसम ने तोड़ा रिकार्ड, अप्रैल में फरवरी जितना तापमान, फिर आएगी बारिश

यह भी पढ़ें: बच्चों को रास आने लगी Online Study, शिक्षाविदों का पैनल देगा अबूझ सवालों का जवाब

यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में महिला से छह लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, रात को घर से किया था अगवा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।