हरियाणा में दालों की जमाखोरी पर लगाम, सरकार ने घटाई स्टाक सीमा
हरियाणा सराकर ने दालाें की बढ़ती कीमतें रोकने के लिए मिलर्स और व्यापारियों के लिए इसकी स्टाक सीमा घटा दी है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2016 08:44 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में दालों की बढ़ती कीमताें पर लगाम लगने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए दालों की स्टाक की सीमा घटा दी है। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए व्यापारियों, डीलर्स तथा मिल मालिकों के लिए दालों के स्टॉक को कम किया गया है।
सरकार ने कहा है कि इसके अलावा, दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। कांबोज ने बताया कि मिल मालिक वर्ष में कुल कच्चे माल की मिलिंग का 24वां भाग तथा वर्ष में कुल तैयार सामग्री का 48वां भाग ही रख सकेंगे। थोक विक्रेताओं, वितरक एजेंटों तथा डीलर्स के लिए पहली स्टॉक लिमिट को 250 क्िवंटल से घटा कर 150 क्िवंटल कर दिया गया है।पढ़ें : हरियाणा में होंगी 50 हजार नियुक्तियां, अब कर्मचारियों की जिलेवार भर्ती कांबोज ने बताया कि फुटकर विक्रेताओं के लिए दालों के स्टॉक को 25 किवंटल से घटाकर 15 क्विंटल किया गया है। यदि किसी के पास तय स्टॉक से अधिक दालें पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।