Move to Jagran APP

काउंसिल ऑफ होम्योपैथी का पुनर्गठन, विज के जिलेे का डॉक्टर चेयरमैन

सरकार ने काउंसिल ऑफ होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसन का पुनर्गठन किया है। इसमें विज के गृह जिले के डॉ. हरप्रकाश शर्मा को चैयरमैन चुना गया है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 09:18 PM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा सरकार ने काउंसिल ऑफ होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसन का पुनर्गठन किया है। पुनर्गठन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंंबाला के डॉ. हरप्रकाश शर्मा को काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। हरिप्रकाश इससे पहले काउंसिल के सदस्य होते थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि काउंसिल के पुनर्गठन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी भी दे दी है।

इसके अलावा सरकार ने काउंसिल के तीन गैर सरकारी सदस्य भी चुने हैं। विज ने बताया कि कौंसिल में कुल 11 सदस्य होते हैं, जिनमें से 8 सदस्य चुनावी प्रक्रिया द्वारा तथा 3 सदस्यों को सरकार द्वारा मनोनित किया जाता है। सरकार ने यमुनानगर के डॉ. हर्षवर्धन शर्मा, कुरूक्षेत्र के डॉ. विवेक ललित और फरीदाबाद के डॉ. अरविन्द सूद को तीन गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर मनोनीत किया है।

पढ़ें : गाने में जाति विशेष पर टिप्पणी, सपना डांसर की थाने में शिकायत

8 सदस्यों का पहले ही हो चुका है चुनाव

विज ने बताया कि इससे पहले 8 सदस्यों का चयन चुनावी प्रक्रिया द्वारा किया गया है। इनमें अंबाला निवासी चेयरमैन डॉ. हरप्रकाश शर्मा, पंचकूला के डॉ. मनफूल धीमान, रोहतक के डॉ. अशोक कुमार, भिवानी से डॉ. ब्रह्मप्रकाश, करनाल से डॉ. निर्मल तेज सिंह, हिसार से डॉ. सुरेन्द्र कुमार, फरीदाबाद से डॉ. संजीव कुमार तथा कुरूक्षेत्र से डॉ. उमेश कांत खन्ना शामिल हैं।
6 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड होम्योपैथिक चिकित्सक हैं हरियाणा में

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अब तक 6285 होम्योपैथी चिकित्सक पंजीकृत हैंं। वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा 23 होम्योपैथिक डिस्पैंसरी संचालित की जा रही हैंं। इनके अलावा, प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और नागरिक अस्पतालों में 137 होम्योपैथिक चिकित्सक कार्यरत हैं, जिनमें 21 नागरिक अस्पतालों, 92 सामुदायिक तथा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में काम कर रहे हैं।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।