Move to Jagran APP

हाई काेर्ट ने फिर किया आरक्षण पर लगी रोक हटाने से इन्कार

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने जाट आरक्षण पर लगाई गई अंतरिम रोक हटाने से इनकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 17 जून को होगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2016 08:26 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने जाट आरक्षण पर लगाई गई अंतरिम रोक हटाने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट की अवकाश पीठ (वेकेशन बेंच) ने सोमवार को हरियाणा सरकार की अपील पर सुनवाई की। मामले पर अगली सुनवाई अब 17 जून को होगी। गत सप्ताह भी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

गत सप्ताह भी हरियाणा सरकार ने राज्य में चल रही विभिन्न विभागों की भर्ती और शिक्षण संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया का हवाला देते हुए आरक्षण पर लगी रोक हटाने की अपील की थी । पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट सामान्य पीठ ने हरियाणा सरकार द्वारा स्टे हटाने के लिए दाखिल की गई अर्जी पर याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया था और सुनवाई वोकेशन बेंच को सौंप दी थी।

पढ़ें : जाटों ने राजनेताओं से मांगा समर्थन, खेला मायावती कार्ड

हरियाणा सरकार की आेर से कहा गया कि आरक्षण पर रोक के आदेश के कारण हजारों नियुक्तियों के लिए चल रही प्रक्रिया थम जाएगी। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी, क्योंकि ये दाखिले आरक्षण प्रावधानों के तहत होनी है।

जाट आंदोलन से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।