IAS रानी नागर ने वापस लिया इस्तीफा, हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग में मिली नई नियुक्ति
लगभग सात माह पूर्व इस्तीफा देना वाली हरियाणा कैडर की आइएएस अधिकारी रानी नागर ने इस्तीफा वापस ले लिया है। उनके इस्तीफे पर खूब राजनीति हुई थी। रानी नागर को नागरिक संसाधन सूचना विभाग में तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
यह भी पढ़ें : ये है हरियाणा का बनवाला गांव, महिला सरपंच सुमन ने कर दिखाया कमाल, किसान की जमीन उगल रही 'सोना'
एक आरटीआइ के जवाब में तब यह पता चला कि हरियाणा सरकार ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से रानी नागर का त्यागपत्र स्वीकार करने के बजाय उन्हें अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में इंटर कैडर ट्रांसफर अर्थात उन्हें वर्तमान हरियाणा कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में स्थायी तौर पर स्थानांतरित करने की अनुसंशा की थी, मगर उसे माना नहीं गया। उस समय रानी के इस्तीफे पर खूब राजनीतिक बवाल मचा था।यह भी पढ़ें : निशाने पर आए तो पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दी सफाई, बोले- गलती से किया हिंदूू का जिक्र, माफी मांगता हूं
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तक ने रानी नागर के इस्तीफे को आधार बनाते हुए उनकी सुरक्षा का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक राजेश नागर और पूर्व विधायक ललित नागर ने भी रानी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। अब हरियाणा सरकार ने उन्हें नई नियुक्ति प्रदान कर दी है।