जाटों का एक गुट 5 से आंदोलन न करने पर राजी, मलिक गुट अड़ा
हरियाणा में जाट आरक्षण पर अंतरिम रोक के बाद 5 जून से होने वाले आंदोलन को लेकर असमंजस बना हुआ है। सरकार से बातचीत के बाद एक गुट आंदोलन स्थगित करने को राजी हो गया है, दूसरी ओर मलिक गुट इस पर अड़ा हुआ है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 07:07 PM (IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण पर रोक लगाने के खिलाफ जाट संगठनों द्वारा 5 जून से आंदोलन की घोषणा को लेकर असंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार से बातचीत में जाटों का एक गुट आंदोलन को टालने पर राजी हो गया है, लेकिन यशपाल मलिक इस पर अड़ गया है। इन गुटों से पंचकूला और दिल्ली में बातचीत हुई। पंचकूला में खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और सरकार की बातचीत हुई तो दिल्ली के हरियाणा भवन में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के यशपाल मलिक गुट के साथ वार्ता हुई।
खाप प्रतिनिधियों ने ५ जून से शुरू होने वाले जाट आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की पंचकूला में सरकार के प्रतिनिधियों से बात के बाद खाफ प्रतिनिधियों ने ५ जून से शुरू होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है। दूसरी ओर, मलिक गुट से वार्ता सकारात्मक रही, लेकिन वह आंदोलन करने पर अड़ा रहा। हालांकि यशपाल मलिक ने 5 जून से शुरू होने वाले आंदोलन में सड़क व रेलवे ट्रैक न रोके जाने का सरकार को भरोसा दिया है।मलिक गुट ने कहा, रेल पटरी और सड़कों से रहेंगे दूर लेकिन आंदोलन जरूर करेंगे
पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में हुई बातचीत में लगभग 50 खाप पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे। उनके साथ बात करने की जिम्मेदारी प्रदेश के सिंचाई और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की थी। बैठक में खाप पंचायत नेताओं ने सरकार से आरक्षण को लेकर अदालत में मजबूत पैरवी करने, जाटों पर दर्ज मुकदमों का रिव्यू करने के लिए कहा, जिस पर धनखड़ और बराला राजी हो गए।पढ़ें : जाट आरक्षण पर रोक जारी, हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
उन्होंने कहा कि कोर्ट में तो मजबूत पैरवी होगी ही, साथ ही जाटों पर दर्ज मुकदमों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा जाट आंदोलन के दौरान मारे गए निर्दोषों की पहचान करके उनको मुअवजा देने का आश्वासन भी मंत्रियों ने दिया। बैठक में सर्वजातीय खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफे सिंह नैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण, इंद्र सिंह हुड्डा, इंद्र सिंह मोर, अखिल भारतीय जाट महासभा के जोगिंदर संधू, अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मान सहित दहिया, मलिक, कंडेला, हुड्डा, अहलावत आदि खापों के प्रतिनिधि मौजूद थे। --------------------- मलिक बोले, आंदोलन होगा पर रास्ते नहीं रुकेंगे दिल्ली के हरियाणा भवन में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार की बातचीत हुई। बैठक में हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के जाट नेता मौजूद थे। यशपाल मलिक ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जो आश्वासन दिए गए थे, उनके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को उन वायदों को पूरा करना चाहिए। इसपर परिवहन मंत्री ने उनकी मांगों को कैबिनेट की बैठक और अधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया। मलिक ने उनकी बात सुनने के बाद कहा कि जबतक वायदे पूरे नहीं हो जाते हम आंदोलन वापस नहीं लेंगे। लेकिन, उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने इस मुद्दे पर अपने कदम बढ़ाए हैं तो प्राथमिक जाट समुदाय भी 5 जून से शुरू हो आंदोलन के दौरान सड़क मार्ग या रेल ट्रैक को बाधित नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि धरने के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। मलिक ने भी आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार की सहायता करने सहित उन पर दर्ज देशद्रोह के मुकदमे की भी दोबारा जांच किए जाने की मांग की।------------- योग शिक्षकों की साक्षात्कार प्रक्रिया स्थगित जाट आंदोलन को देखते हुए योग शिक्षकों के लिए 4 व 5 जून को होने वाले साक्षात्कार की प्रक्रिया रद कर दी गई है। इस बारे में सरकार की ओर से गुरुवार को जिला खेल विभाग को पत्र मिला है।-------------फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की छुट्टियां की रद जाट आंदोलन की धमकी को देखते हुए प्रदेश भर में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की छुट्टी रद की दी गई है। दंगा प्रभावित जिलों में दमकल को पूरी तरह से चुस्त रहने के आदेश दिए हैं। भिवानी के फायर ऑफिसर एसएस मलिक ने बताया किआगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे है। इसके साथ ही कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है।--------------डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों को अवकाश नहीं जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर सरकारी अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों के अवकाश रोक दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल बुद्धिराजा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश जारी किये गए हैं।
-------------
सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले के खिलाफ एफआइआर हिसार . पुलिस सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ भी इस बार सख्त है। भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ हिसार पुलिस ने राजद्रोह व धारा 66एआइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साइबर सेल उसका पता लगाने में जुट गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।-------------
सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले के खिलाफ एफआइआर हिसार . पुलिस सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ भी इस बार सख्त है। भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ हिसार पुलिस ने राजद्रोह व धारा 66एआइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साइबर सेल उसका पता लगाने में जुट गई है।