हरियाणा में कांग्रेसियों का नया नारा- 'ऊपर भोले नाथ, नीचे कमलनाथ'
कमलनाथ के हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी का पद संभालते ही पोस्टराें की राजनीति शुरू हो गई है। यहां कांग्रेस नेताओंं की बैठक के दौरान पोस्टरोेें में तो कमलनाथ को भगवान बना दिया गया।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 09:16 AM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। ...तो अब, हरियाणा में कांग्रेस की डूबती नैया को कमलनाथ पार लगाने वाले हैं। पंजाब से रुखसत होने को मजबूर हो गए कमलनाथ पर हरियाणा के कांग्रेसियों को अभी से इतना भरोसा हो गया है कि उन्होंने उनके लिए नया नारा दे दिया है ' ऊपर भोले नाथ, नीचे कमल नाथ'। यहां पार्टी नेताआें की बैठक के दौरान इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे। सबसे खास बात यह रही कि अन्य कुछ वरिष्ठ नेताअों के पोस्टर तो लगे थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पोस्टरों से अंतर्ध्यान यानि गायब थे।
दरअसल, कमलनाथ हरियाणा का कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश्ा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान पार्टी में गुटबाजी का नजारा बैठक स्थल के बाहर भी खुलकर दिखा। वहां लगाए गए पोस्टरों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कमलनाथ के साथ अशाेक तंवर व किरण चौधरी की तस्वीरें तो थीं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन पोस्टरों से नदारद थे।पढ़ें : 36 विधायकों का बत्ती वाली कार से 36 का आंकड़ा ! एक पोस्टर में लिखा था 'ऊपर भोले नाथ, नीचे कमल नाथ।' कांग्रेस नेता के इस नए नारे की हर ओर चर्चा हो रही है। तो सवाल यह उठता है कि यह नजारा हरियाणा में कांग्रेस की राजनीति में बदलाव का नजारा था या कांग्रेसियों का अति उत्साह। राज्य की राजनीति के जानकारों का कहना है कि जो भी हो लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की राजनाति आनेवाले दिनों में दिलचस्प होगी।
कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते कमलनाथ। साथ में अन्य नेता।
पढ़ें : हरियाणा की कमान अब जोशीले युवाओं के हाथकमलनाथ हुए मौन
वहीं, जब हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ से इस नारे के बारे में पूछा गया तो वह झेंप से गए। उन्हाेंने इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। जो भी हो हरियाणा कांग्रेस में नित नए खेल सामने आते रहते हैं।
ये कैसी एकजुटता ?
प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कमलनाथ कांग्रेस की बैठक लेने पहुंचे। बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेसियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और मजबूत है। हालांकि कांग्रेस की एकजुटता का नजारा ये था जिस पोस्टर पर कमलनाथ को 'भगवान' बताया गया था वहांं, कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फोटो गायब थी।हरियाणा की राजनीति से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वहीं, जब हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ से इस नारे के बारे में पूछा गया तो वह झेंप से गए। उन्हाेंने इस बारे में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। जो भी हो हरियाणा कांग्रेस में नित नए खेल सामने आते रहते हैं।
ये कैसी एकजुटता ?
प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कमलनाथ कांग्रेस की बैठक लेने पहुंचे। बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेसियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और मजबूत है। हालांकि कांग्रेस की एकजुटता का नजारा ये था जिस पोस्टर पर कमलनाथ को 'भगवान' बताया गया था वहांं, कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फोटो गायब थी।हरियाणा की राजनीति से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें