Move to Jagran APP

गाेल्‍डन जुबली पर मनाेहर सरकार देगी 50 योजनाओं की सौगात

हरियाण्‍ाा के गठन के गोल्‍डेन जुबली को राज्‍य सरकार खास बनाने की तैयारी रही है। इस मौेके पर सरकार राज्‍य के लोेगों को 50 योजनाओं की सौगात देगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 11:48 AM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा का गोल्डन जुबली वर्ष खास होगा। पूरी सरकारी मशीनरी राज्य का गोल्डन जुबली वर्ष मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रदेश को जहां 50 नई योजनाओं की सौगात मिल सकती है, वहीं योजनाएं तैयार करते समय भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने का खास ख्याल रखा जा रहा है।

गोल्डन जुबली पर विरोधियों को जवाब देने की तैयारी में सरकार

पहली नवंबर 2016 को हरियाणा गठन के 50 साल पूरे होने जा रहे हैैं। इस दिन सरकार राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने की तैयारी में है। हालांकि भाजपा की ओर से अभी तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम की जगह तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा कि हुड्डा और चौटाला के गढ़ रोहतक और सिरसा के बीच किसी जगह से प्रदेश के लोगों को नई योजनाओं की सौगात दी जा सकती है।

भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र में किए 50 वादे एक साथ पूरे करने की योजना

बता दें कि अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा ने प्रदेश की जनता से करीब 150 वादे किए थे। कांग्रेस और इनेलो लगातार सरकार पर वादों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैैं। पेंशन में हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी और छात्र संघ के चुनाव समेत कुछ वादे पूरे हो गए तो कुछ पाइप लाइन में हैैं। 1 नवंबर को एक साथ 50 वादे पूरे कर सरकार अपने विरोधियों को कड़ा जवाब देने की तैयारी में हैैं।

पढ़ें : हरियाणा में दालों की जमाखोरी पर लगाम, सरकार ने घटाई स्टाक सीमा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों को फ्लैगशिप योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैैं। सीएमओ के अफसरों और प्रशासनिक सचिवों को भी इस काम में लगाया गया है। चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों में ऐसे चिह्नित किए जा रहे हैैं, जो आसानी से पूरे हो सकें। मुख्यमंत्री अपने प्रधान सचिव, अतिरिक्त प्रधान सचिव और ओएसडी के माध्यम से गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियों पर निगाह रखे हुए हैैं। जल्दी ही इस संबंध में समीक्षा बैठक भी होने वाली है।

पढ़ें : हरियाणा में होंगी 50 हजार नियुक्तियां, अब कर्मचारियों की जिलेवार भर्ती

विधायकों से पूछेंगे कैसे मनाई जाए गोल्डन जुबली

प्रदेश सरकार ने 28 जून को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। इसमें विधानसभा के गोल्डन जुबली सत्र की तारीख तय हो सकती है। यह दो दिन का विशेष सत्र होगा, जिसमें एक दिन सभी 289 पूर्व विधायकों को भी बुलाया जाएगा। ऐसा किसी सरकार ने पहली बार किया है। दोनों दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से राज्य का गोल्डन जुबली समारोह मनाने के प्रारूप पर उनकी राय ली जाएगी।

---------------

प्रदेश के सभी प्रवेश बिंदु पर बनेंगे गोल्डन जुबली द्वार

'' दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड की ओर से हरियाणा में जितने भी एंट्री प्वाइंट हैं, उन सभी पर पक्के गोल्डन जुबली प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। फिलहाल ढाई दर्जन प्रवेश द्वार बनाना तय हुआ है। इनका प्रारूप कैसा होगा, इस बारे में तय किया जाना बाकी है।
- जवाहर यादव, पूर्व ओएसडी, मुख्यमंत्री।

----------------

'समान विकास की योजनाओं पर आगे बढ़ रही सरकार'

'' प्रदेश में स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है। सरकार इस दिशा में बखूबी आगे बढ़ रही है। बिना भेदभाव, बिना क्षेत्रवाद और बिना किसी तंग मानसिकता के सभी को साथ लेकर काम किया जा रहा है। प्रदेश के हर कोने और क्षेत्र के लिए समान विकास की योजनाएं बनें, यही मुख्यमंत्री की सोच है।
- नीरज दफ्तौर, ओएसडी, मुख्यमंत्री।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।