माता मनसा देवी मंदिर में अब वीआइपी दर्शन के लिए लगेंगे पैसे
पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में माता के वीआइपी दर्शन यानि बिना कतार में लगे दर्शन के लिए शुल्क देना होगा।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2016 12:06 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में जल्दी दर्शन करने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं से अब शुल्क वसूला जाएगा। बिना कतार में लगे माता के दर्शनों की चाह रखने वाले श्रद्धालु को 100 रुपये और गर्भगृह के भीतर तक जाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालु को 1100 रुपये शुल्क देना होगा। इन दोनों प्रस्तावों पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय किया जाएगा।
मंदिर के भीतर जाकर मत्था टेकने के लिए देने होंगे 1100 रुपये इन प्रस्तावों को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद माता मनसा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के दर्शन का वीआइपी कल्चर शुरू हो जाएगा। यह भी प्रस्ताव है कि सरकार द्वारा नियुक्त मंदिर के पदाधिकारी और सदस्य तो भीतर तक जाकर दर्शन कर सकते हैं, लेकिन आम आदमी को दूर से ही अपनी आस्था जतानी होगी।पढ़ें : हरियाणा में कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, कामकाज पर मोदी व शाह की नजर
लाइन तोड़कर मंदिर के बाहर तक पहुंचने के लगेंगे 100 रुपये मंदिर के पदाधिकारी अगर किसी व्यक्ति विशेष को दर्शन करवाना चाहते हैं तो उनसे पैसे वसूल नहीं किए जाएंगे। अभी तक मंदिर बोर्ड में 66 लोगों को नियुक्तियां मिल चुकी हैैं। बोर्ड की मीटिंग के एजेंडे के मुताबिक मंदिर के बाहर स्थित धर्मशाला को शादी ब्याह के लिए इस्तेमाल किए जाने का फैसला भी लिया जा सकता है। एजेंडे में हालांकि लिखा हुआ है कि शादियों में डीजे बजाने व मदिरा पान करने पर मनाही होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।