Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन 56 ने भरे परचे

हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पहले दिन अधिकतर जगहों पर नामांकन कार्यालय सूने नजर आए। पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग पदों के लिए कुल 56 लोगों ने नामांकन दाखिल किए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 16 Sep 2015 10:49 AM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पहले दिन बहुत कम संख्या मेें नामांकन हुए। पहले दिन अधिकतर जगहों पर नामांकन कार्यालय सूने नजर आए। पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग पदों के लिए कुल 56 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उम्मीदवार निर्वाचन कार्यालयों में जुलूस के साथ नामांकन जमा करवाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : सभी दल लगाएंगे पूरा जोर, रणनीति को दिया अंतिम रूप

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव शर्मा के अनुसार पहले दिन राज्य में जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा करवाए। इनमें कैथल जिला परिषद के लिए तीन, फतेहाबाद के लिए दो, रेवाड़ी के लिए एक तथा गुड़गांव जिला परिषद सदस्य के लिए दो उम्मीदवरों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। इसी तरह से पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए कुल सात उम्मीदवरों ने परचा भरा।

अंबाला में गांव सिरसगढ़ में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करता एक प्रत्याशी।

प्रदेशभर में पहले दिन सरपंच पद के लिए कुल 23 और पंच के लिए 18 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। सिरसा में पंच पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया। बहादुरगढ़ में पहले दिन सिर्फ तीन नामांकन भरे गए। इनमें पंचायत समिति के वार्ड 12 से गांव सौलधा निवासी संदीप ने नामांकन भरा है। रेवाड़ी खेड़ा व माजरी से सरपंच पद के लिए एक-एक नामांकन भरा गया।

यह भी पढ़ें : अशोक तंवर ने हुड्डा पर साधे निशाने

फतेहाबाद में सरपंच पद के लिए पहले दिन दो नामांकन हुए। रोहतक के सांपला गांव में ब्लॉक समिति सदस्य पद के लिए एक और पंच के लिए एक नामांकन पत्र भरा गया। दूसरी ओर, हिसार, भिवानी, झज्जर में नामांकन करने वालों की पूरे दिन कर्मचारी राह देखते रहे।

हिसार में निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के बारे में जानकारी लेते लोग।

पानीपत जोन में भी अधिकतर नामांकन कार्यालय सूने रहे। अलबत्ता लोग इन कार्यालयों में नामांकन प्रकिया के बारे में जानकारी लेते देखे गए।

तीन चरणों में होंगे चुनाव

हिसार के निर्वाचन कार्यालय में तैनात कर्मी।

पहला चरण - नामांकन प्रक्रिया

पहले चरण के नामांकन 19 सितंबर तक होंगे।
-21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच व छंटनी, 24 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 24 को शाम में चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

दूसरा चरण - नामांकन प्रक्रिया

दूसरे चरण के नामांकन 22 से 29 सितंबर तक होंगे।
-30 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच व छंटनी होगी। 3 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 3 अक्टूबर को शाम में चुनाव निशान आबंटित किए जाएंगे।

तीसरा चरण - नामांकन प्रक्रिया

तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 1 से 7 अक्टूबर तक होंगे।
-8 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच व छंटनी। 10 अक्टूबर नाम वापस लिए जा सकें। 10 अक्टूबर को शाम में चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

---------

खास बातें

-पहले चरण का मतदान 4 अक्टूबर, दूसरे चरण का 11 अक्टूबर व तीसरे चरण का मतदान 18 अक्टूबर को होगा। -मतदान का समय सुबह 7 से शाम पांच बजे तक रहेगा।
-जिला परिषदों के लिए नामांकन पहले ही चरण में होंगे, मतदान तीनों चरण में होगा।

-सरपंच व पंच का चुनाव परिणाम मतदान के ही दिन व जिला परिषद व पंचायत समिति का 21 अक्टूबर को आएगा।

-राज्य में एक करोड़ 10 लाख 9 हजार 317 मतदाता नए प्रतिनिधि चुनेंगे।

-20 जिला परिषद में 393 व 123 पंचायत समिति में 2932 सदस्य का होगा चुनाव।
-6197 सरपंच, 62471 पंच चुने जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।