Move to Jagran APP

Lockdown में प्रेमी के घर नहीं जा पा रही गर्भवती प्रेमिका, हाई कोर्ट में बताया भाई से जान का खतरा

गर्भवती प्रेमिका ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि वह लॉकडाउन के कारण विवाहित प्रेमी के पास नहीं जा पा रही है। वह भाई के घर रह रही है। उसे खतरा है। उसे सुरक्षा दी जाए।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2020 12:54 PM (IST)
Lockdown में प्रेमी के घर नहीं जा पा रही गर्भवती प्रेमिका, हाई कोर्ट में बताया भाई से जान का खतरा
जेएनएन, चंडीगढ़। Coronavirus Lockdown के कारण अपने विवाहित प्रेमी के घर नहीं जा पा रही एक गर्भवती युवती ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचना की है कि उसे अपने भाई से जान का खतरा है। उसे सुरक्षा दी जाए। युवती अभी पंचकूला में अपने भाई के ही घर पर रह रही है। उधर, उसके विवाहित प्रेमी ने भी अपनी पत्‍‌नी और उसके रिश्तेदारों से खुद को जान का खतरा बताया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पंचकूला के संबंधित थाने के प्रभारी से जांच कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट 5 मई अगली सुनवाई पर देने का निर्देश दिया है।

युवती की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि उसका प्रेमी विवाहित है। उसका अभी तक अपनी पहली पत्‍‌नी से विवाह-विच्छेद नहीं हुआ है। याची के अनुसार उसके और उसके प्रेमी के दो वर्षों से संबंध है। अब वह गर्भवती भी है। युवती के अनुसार वह अभी अपने भाई के घर पर रहती है। 

युवती के मुताबिक जब से घरवालों व अन्य रिश्तेदारों को उसके गर्भवती होने का पता चला तब से वह परेशान है।गर्भवती होने की बात सामने आने पर उसे अपने भाई और रिश्तेदारों से खतरा पैदा हो गया है। उसके प्रेमी ने भी अपनी पत्‍‌नी और उसके रिश्तेदारों से खुद को जान का खतरा बताया है।

हालांकि याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि युवक पहले से ही विवाहित है, इसलिए इस प्रकरण में सिर्फ युवती की सुरक्षा का ही प्रश्न है। पंचकूला के संबंधित थाने के प्रभारी यह आकलन करें कि जिस घर में युवती रह रही है, क्या वहां उसकी सुरक्षा को खतरा है और हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करें। 

यह भी पढ़ें: मेरा दिल नहीं लग रहा, पत्नी को लाने जा रहा हूं, मुझे न रोका जाए..., युवक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद के लिए कूपन की मारामारी, E-Pass के लिए Ola के साथ टाईअप 

यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग में मुस्तैदी: महिला पुलिस खिला रही खाना, पुरुष जवान नाकों पर तैनात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।