दुआओं की 'साक्षी' पर अब लक्ष्मी भी होंगी मेहरबान
रक्षाबंधन के मौके पर साक्षी मलिक ने भारत को जो तोहफा दिया है उसके लिए उसे जितने भी तोहफों से नवाजा जाए कम ही लगेगा। जानें साक्षी पर अब दुआओं के साथ लक्ष्मी भी कैसे बरसेगी।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 05:21 PM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। रियो में भारत का पदक का सूखा मिटाने वाली हरियाणा की बेटी साक्षी पर अब दुआएं ही नहीं लक्ष्मी भी बरसेगी। बता दें कि साक्षी मलिक ने रियो ओलपंकि खेलों में पदक तालिका में सूखे के मार झेल रहे भारत की झोली में 12वें दिन कांस्य पदक डाला। वह भारत की पहली ऐसी महिला भी बन गई हैं जिसने ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीता है।
बतातें चलें कि साक्षी ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय महिला हैं। उनसे पहले भारोत्तोलन में कर्णम मल्लेश्वरी (सिडनी में, 2000), बैडमिंटन में साइना नेहवाल और मुक्केबाज़ में एमसी मेरी कॉम (लंदन में, 2012) ने भारत के लिए पदक जीते हैं।पढ़ें : खेलमंत्री अनिल विज ने कहा, ओलंंपिक में सोना जीतने वाले खिलाड़ी को देंगे 6 करोड़ कुछ ऐसे होगी लक्ष्मी की बरसात
हरियाणा की इस 23 वर्षीय पहलवान को भले ही रियो में पदक के साथ कोई इनामी राशि न मिली हो, लेकिन देश में उन पर करोड़ों रुपए बरसने वाले हैं। सबसे पहले तो हरियाणा सरकार ही साक्षी को ढ़ाई करोड़ देगी। दरअसल, हरियाणा सरकार ने खेल नीति के मुताबिक ओलंपिक में सोना जीतने पर 6 करोड़ रुपये, रजत जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए देेने का ऐलान किया हुुआ है। इसके अलावा राज्य सरकार ने विजेताओं को ज़मीन देने का भी वादा किया है। वहीं, हरियाणा सरकार ने साक्षी को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। हालांकि साक्षी के पास पहले से नौकरी है।
हरियाणा की बेटी बनी रियो ओलंपिक में पहली जीत की साक्षी, देखें तस्वीरें रेलवे ने किया प्रमोट, मिलेंगे 60 लाख साक्षी रेलवे में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। यहां से भी साक्षी को नकद इनाम मिलेगा। बताते चलें कि रेलवे ने ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 75 लाख और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया हुआ है। वहीं, साक्षी के इस उपलब्धि के बाद रेलवे ने उन्हें प्रमोट कर डीसीएम बनाने का निर्णय लिया है।
भारतीय ओलंपिक संघ भी देगा करीब 20 लाख रुपये रेलवे और हरियाणा सरकार के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ भी साक्षी को नकद इनाम देगा। उल्लेखनीय है कि ये पहली बार है जब संघ विजेताओं को नकद पुरस्कार देगा। इसका निर्णय भी इसी महीने लिया गया है। खैर, संघ के निर्णय के मुताबिक स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रुपये, रजत के लिए 30 लाख रुपये और कांस्य पदक के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में साक्षी की झोली में 20 लाख और पक्के समझो।पढ़ें : कांस्य पदक विजेता साक्षी को 2.5 करोड़ व सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार साक्षी बनी 'सुलतान', 1 लाख देंगे सलमान भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाली साक्षी अब कुश्ती की सुलतान बन कर उभरी हैं। ऐसे में पर्दे के सुलतान यानि सलमान खान भी उनसे काफी प्रभावित हैं। वो भी साक्षी को एक लाख एक हजार रुपये देंगे। दरअसल, सलमान ने घोषणा की है कि वो ओलंपिक में जाने वाले हरेक खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रुपये देंगे।साक्षी मलिक ने ओलंपिक में पदक जीतकर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे भारत का मान और नाम किया है। रक्षाबंधन के मौके पर साक्षी ने भारत को जो तोहफा दिया है उसके लिए उसे जितने भी तोहफों से नवाजा जाए कम ही लगेगा।हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।