कर्ज लेकर मिल्खा सिंह का रिकार्ड ताेड़ने वाले धर्मबीर को मिला रियो का टिकट
कभी कर्ज लेकर एशियन गेम्स में मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले धर्मबीर सिंह ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही भारत को एथलेटिक्स में पदक की उम्मीद भी जग गई है।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 12 Jul 2016 09:42 AM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा के धावक धर्मबीर ने ओलंपिक का टिकट पा लिया है। इसके साथ ही धर्मबीर के परिवार समेत पूरे हरियाणा में खुशी की लहर है। हर ओर से धर्मबीर और उसके परिवार को बधाई संदेश मिल रहे हैं। उम्मीद है कि मिल्खा सिंंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले धर्मबीर इस बार ओलंपिक में प्रदेश ही नहीं देश का नाम चमकाएंगे।
एक वक्त ऐसा आ गया था जब धर्मबीर सिंह कर्ज में डूब गया था। उसेे हरियाणा की खेलप्रेमी सरकार से कोई मदद नहीं मिल पाई थी। तब धर्मबीर ने हरियाणा की बजाए दूसरे प्रदेश से खेलने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जैसेे ही मामला मीडिया में आया तो लोगोंं और सरकार ने धर्मबीर की मदद के लिए हाथ बढ़ाए।पढ़ें : मिल्खा का रिकार्ड तोड़ने वाले धर्मबीर का दर्द- कर्ज लेकर कैसे करुं आेलंपिक की तैयारी सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई
अब जब धर्मबीर ने ओलंपिक का टिकट पा लिया है तो भारत को रियों में पदक मिलने की उम्मीद जग गई है। वहीं, धर्मबीर को बधाई देने वालों में सीएम मनोहर लाल भी शामिल हैंं। उन्होंने ट्वीट कर धर्मबीर को रियो के लिए चयन होने पर बधाई दी।सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा
Congratulating sprinter Dharambir for qualifying for the #Rio2016 games. Proud moment for Haryana!
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2016मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा तो जग गई थी रियो की उम्मीद धर्मबीर सिंह ने चीन में हुए एशियन गेम्स में उड़न सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सबकों चौंका दिया था। उसने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिल्खा सिंह का 20.8 सेकेंड का 200 मीटर का रिकार्ड 20.6 सेकेंड में रेस पूरा कर तोड़ा था। उसी समय धर्मबीर को रियो ओलंपिक का टिकट मिलने की आस जगी थी। खास बात यह है कि वह कर्ज लेकर चीन गया था।हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।— Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2016मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा तो जग गई थी रियो की उम्मीद धर्मबीर सिंह ने चीन में हुए एशियन गेम्स में उड़न सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सबकों चौंका दिया था। उसने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिल्खा सिंह का 20.8 सेकेंड का 200 मीटर का रिकार्ड 20.6 सेकेंड में रेस पूरा कर तोड़ा था। उसी समय धर्मबीर को रियो ओलंपिक का टिकट मिलने की आस जगी थी। खास बात यह है कि वह कर्ज लेकर चीन गया था।हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें