Move to Jagran APP

हरियाणा में बसों के किराये बढ़ेंगे, आज सरकार लेगी फैसला

हरियाणा में बसों से सफर महंगा हो सकता है। हरियाणा सरकार रोडवेज की बसों के यात्री किराये में बढोत्‍तरी की तैयारी कर रही है। इस संबंध में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में निर्णय हो सकता है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2016 10:34 AM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के बाद अब हरियाणा सरकार भी बस किराया बढ़ाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बस किराया बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की जा सकती है। हरियाणा में 5 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर बस किराये में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

तीन साल बाद 5 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी संभव

बता दें कि पंजाब में अप्रैल माह में पांच पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बस किराया बढ़ाया गया था। बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा वोल्वो बसों के संचालन में आ रहे अधिक खर्च, बसों के रखरखाव और नई बसों की लागत में बढ़ोतरी के कारण बस किराये में वृद्धि का निर्णय किया जा सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डीजल के दाम कम होने के बावजूद बस किराये में बढ़ोतरी का फैसला राज्य सरकार के गले की फांस बन सकता है। अभी जो किराया लिया जा रहा है, उसमें पैसेंजर टैक्स जुड़ा हुआ है।

पढ़ें : सैनी की जाटों को नसीहत, अल्टीमेटम देना छोड़ अदालत जाएं

हरियाणा कैबिनेट की मंगलवार को हो रही बैठक में किया जा सकता है फैसला

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में पिछले तीन साल से बस किराया नहीं बढ़ा है। राज्य में मौजूदा दरें 2013 से लागू है, जिनकी अधिसूचना 12 दिसंबर 2012 को जारी हुई थी। पंजाब सरकार ने अपने यहां पांच साल में बस किराये में बढ़ोतरी की है।
--------------

पढ़ें : सलमान खान को भारी पड़ रहा बयान, दुष्कर्म पीड़िता ने मांगा 10 करोड़ का हर्जाना

हरियाणा में मौजूदा बस किराया

1. सभी सामान्य बसें - 75 पैसे प्रति किलोमीटर
2. डीलक्स बसें - एक रुपया प्रति किलोमीटर
3. वातानुकूलित डीलक्स बसें - 1 रुपये 12 पैसे प्रति किलोमीटर
4. इंटर स्टेट लग्जरी बस वातानुकूलित - 1 रुपये 31 पैसे

5. लग्जरी वातानुकूलित बस - 1 रुपये 87 पैसे प्रति किलोमीटर
6. हरियाणा गौरव समेत अन्य नई बसों में 50 किलोमीटर तक 5 रुपये, 51 से 100 किलोमीटर तक 10 रुपये, 101 से 150 किलोमीटर तक 15 रुपये और 151 से 200 किलोमीटर तक 20 रुपये अतिरिक्त लिए जाने का प्रावधान है।

कैबिनेट की बैठक में यह फैसले भी संभव

- विधानसभा के 'गोल्डन जुबली सत्रÓ की तारीख का एलान संभव है। सरकार जुलाई के दूसरे सप्ताह में गोल्डन जुबली सत्र बुलाने पर विचार कर रही है।
- बैठक में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जिला स्तर पर होने वाली भर्ती के प्रारूप को भी मंजूरी दी जा सकती है। राज्य सरकार अनुबंध के आधार पर जिला स्तर पर करीब 50 हजार भर्तियां करने जा रही है।

- कुरुक्षेत्र में चल रहे श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाए जाने का फैसला संभव है।
- बैठक में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। राज्य में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 58 वर्ष है। कई राज्यों में 60 और 62 वर्ष भी रिटायरमेंट उम्र है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पिछले दिनों डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने के आदेश जारी कर चुका है। हरियाणा में पहले से ही डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 58 वर्ष से बढ़ाकर 62 किए जाने की फाइल चली हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।