Move to Jagran APP

हरियाणा में शिक्षकों का इंतजार खत्म, दीपावली से पहले होगा आनलाइन स्थानांतरण

Haryana Teacher Transfer हरियाणा में अपनी मनपसंद की जगह ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है। आनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया दीपावली से पहले शुरू हो जाएगी। शिक्षा लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 08:14 AM (IST)
हरियाणा में दीपावली से पहले होगा आनलाइन ट्रांसफर। सांकेतिक फोटो
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने दीपावली सेे पहले सरकारी शिक्षकोंं का खत्म करवा दिया है। लंबे समय से अपनी पसंद के स्कूलों में जाने का इंतजार कर रहे सरकारी शिक्षकों का सपना जल्द पूरा होने वाला है। दीपावली से पहले आनलाइन स्थानांतरण शुरू हो जाएगा। 11 नवंबर से आनलाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी जो पहली दिसंबर तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने आनलाइन तबादलों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

कब किसके होंगे तबादले 

  • 11 से 17 नवंबर पहले चरण                      मौलिक स्कूल हेडमास्टर के तबादले होंगे
  • 18 से 24 नवंबर तक दूसरा चरण               प्रिंसिपल, मुख्य अध्यापक, पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और सीएंडवी (भाषा अध्यापक) के तबादले होंगे
  • 25 नवंबर से पहली दिसंबर तीसरा चरण        टीजीटी (टे्रेंड ग्रेजुएट टीचर), जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेंड) और मुख्य शिक्षक के तबादले की ड्राइव चलेगी
जिला शिक्षा अधिकारियों को दस नवंबर तक डाटा दुरुस्त करनेे के निर्देश

वहीं, शिक्षा निदेशालय द्वारा कई नोटिसों के बावजूद फरीदाबाद, झज्जर, जींद, सिरसा और रेवाड़ी को छोड़कर किसी भी जिले में एमआइएस पोर्टल पर शिक्षकों तथा रिक्त पदों का ब्योरा अपडेट नहीं हुआ है। कई स्थानों पर एमआइएस पर शिक्षकों का डाटा और एचआरएमएस पर विद्यालयों का डाटा मैच नहीं हो रहा, जिससे ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने में दिक्कतें आ सकती है। मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी मौलिक जिला शिक्षा अधिकारियों को दस नवंबर तक डाटा दुरुस्त करनेे के निर्देश दिए हैं। साथ ही डाटा अपडेट कर रिपोर्ट नहीं भेजने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासाः सुनारिया जेल से गुपचुप एक दिन के पैरोल पर बाहर आया राम रहीम, गुरुग्राम गया था

यह भी पढ़ें : हरियाणा में निजी सेक्टर में 75% आरक्षण के एक प्रावधान पर बिफरे कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा

यह भी पढ़ें : पंजाब में 1467 स्कूल और बने स्मार्ट, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया एक साथ उद्घाटन

यह भी पढ़ें : पटियाला के लवप्रीत कौर सुसाइड केस में डेढ़ साल बाद केस दर्ज, पति ने फर्जी हस्ताक्षर कर लिया था शव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।