पहलवान बबीता फोगाट ने राहुल गांधी पर की टिप्पणी, ट्विटर पर कुश्ती लड़ रहे पूर्व कांग्रेस विधायक
बबीता फोगाट ने ट्विटर पर राहुल गांधी पर टिप्पणी की। इसके बाद ट्विटर वार में कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर कूद पड़े।
आज राहुल गांधी जी ने क्या बोला ???
किसी को कुछ समझ आया तो बताना जरा।।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 16, 2020
ललित जी यह बात आप राहुल गांधी जी को क्यों नहीं समझा देते। शायद आपकी बातों को सुन लें। मैंने तो पहलवानी भी सीखी थी और अब राजनीति भी सीख लूंगी। https://t.co/Zm6iOZ7V7m" rel="nofollow
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 16, 2020
यह भी पढ़ें: Coronavirus के खिलाफ जंग में पंजाब का साथ, दूसरे राज्यों में भेजा गया एक लाख टन अनाज
दोनों के समर्थक भी राहुल-मोदी को लेकर कर रहे हैं कमेंट
बबीता और ललित नागर के इस ट्वीटर वार में दोनों के समर्थक भी कूद गए हैं। भाजपा से जुड़े लोग राहुल गांधी पर तो कांग्रेस से जुड़े लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर कटाक्ष कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... Corona मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचाएगा वार्ड बोट रोबोट, IIT ने बनाया मॉडल
ट्विटर पर सक्रिय हैं बबीताबबीता फोगाट दंगल फिल्म के बाद देशभर में सुर्खियों में आई थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति की तरफ कदम बढ़ाने शुरू किए। शुरुआत में वह दुष्यंत चौटाला की तरफ झुकाव रखती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बबीता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। भाजपा ने भी पार्टी में बबीता को पार्टी में पूरा सम्मान दिया और उन्हें पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाया। हालांकि, वह चुनाव हार गई, लेकिन वह राजनीति में अब पूरी तरह से सक्रिय हैं। ट्विटर पर बबीता पूरी तरह से सक्रिय रहती हैं और विरोधियों पर हमले करते रहती हैं। तब्लीगियों पर अपने कथन से पीछे नहीं हटेंगीपहलवान से राजनेता बनी बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि पिछले दिनों उन्होंने तब्लीगियों पर जो टिप्पणी की थी, उससे वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने बताया कि देश में यदि तब्लीगी जानबूझकर कोरोना वायरस नहीं फैलाते तो अब तक देश लॉकडाउन से भी बाहर आ जाता। उन्होंने कहा कि उन्हें इन तब्लीगियों पर टिप्पणी करने पर कुछ लोग धमकी दे रहे हैं, मगर वे अपने कथन से पीछे नहीं हटेंगी। इतना ही नहीं बबीता के इस वीडियो को भाजपा ने भी अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है।यह भी पढ़ें: Lockdown में प्रेमी के घर नहीं जा पा रही गर्भवती प्रेमिका, हाई कोर्ट में बताया भाई से जान का खतरा
यह भी पढ़ें: छह नशा तस्करों की तीन करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, गांवों में बनाई थी आलीशान कोठियां
यह भी पढ़ें: Corona virus lockdown के कारण भारत में फंसे 41 पाकिस्तानी नागरिक वतन लौटे