Move to Jagran APP

जाट आरक्षण : फिर सक्रिय हुआ सोशल मीडिया

संजीव गुप्ता, पानीपत जाट आरक्षण पर राजनीति के साथ सोशल मीडिया भी फिर से सक्रिय होने लगा है। फेसबुक

By Edited By: Updated: Sat, 28 May 2016 02:45 AM (IST)
Hero Image

संजीव गुप्ता, पानीपत

जाट आरक्षण पर राजनीति के साथ सोशल मीडिया भी फिर से सक्रिय होने लगा है। फेसबुक पर जहां अखबारों की कतरनों सहित इस संबंध में हर अपडेट की सूचना डाली जा रही है, वहीं व्हाटसअप पर भी आरक्षण के पक्ष और विपक्ष में पोस्ट डाली जा रही हैं।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति का फेसबुक पेज तो बना ही हुआ है, जिस पर जाट नेता यशपाल मलिक की ओर से तमाम अपडेट डाले ही जा रहे हैं। हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन के नाम से भी एक विशेष फेसबुक पेज चल रहा है। सभी जगह जाट आरक्षण की अधिसूचना, केंद्र में भी जाटों को आरक्षण दिए जाने और जाटों को एकजुट करने की पोस्ट डल रही हैं।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के पेज पर पुलिस महानिदेशक केपी सिंह का वह बयान भी पोस्ट कर दिया गया है जिसमें उन्होंने यशपाल मलिक की ओर इशारा करते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों पर हरियाणा का माहौल खराब करने की बात कही है। 5 जून से जाट आंदोलन को फिर से शुरू किए जाने को लेकर भी तमाम पोस्ट डाली जा रही हैं। खास बात यह कि इन पोस्टों पर आ रहे सभी कमेंटस के जरिए जाट आरक्षण के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है।

सिर्फ फेसबुक ही नहीं, व्हाट्सअप पर भी जाट आरक्षण को लेकर एक बार फिर से पोस्ट आनी शुरू हो गई हैं। कुछ पोस्ट इस आरक्षण के पक्ष में हैं तो कुछ सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ। प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों और नेताओं के मतभेदों को भी बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। जाट आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो पिछले दिनों हुई ¨हसा की तस्वीरें भी पोस्ट की जा रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।